Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

झारखंड में बेटी की शादी कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, माता-पिता सहित चार की मौत

झारखंड में बेटी की शादी कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार, माता-पिता सहित चार की मौत

Share this:

Gumla news, Jharkhand news : झारखंड के गुमला जिले में डुमरी थाना क्षेत्र के जरडा गांव के पास मंगलवार देर रात बेटी की शादी कर लौट रहा परिवार सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में माता-पिता समेत चार लोगों की मौत हो गयी, जबकि 29 अन्य घायल हो गये। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जरडा गांव के पास हुई दुर्घटना

पुलिस के मुताबिक सभी लोग डुमरी के सांरगडीह से बेटी की शादी करके पिकअप वैन से कटारी लौट रहे थे। वैन में 55 लोग सवार थे। जरडा गांव के पास पिकअप वैन अनियंत्रित होकर तीन बार पलट गयी। मृतकों में दुल्हन की मां बिरंती देवी (45), पिता सुंदर दयाल (50), एरनिस किंडो (62) और सविता नागेसिया (47) हैं। जानकारी के अनुसार डुमरी थाना क्षेत्र के कटारी गांव से मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे लड़की की शादी करने के लिए जारी थाना क्षेत्र के सारंगाडीह गांव गये हुए थे। शादी होने के बाद करीबन 8:30 बजे रात को वहां से निकले। करीब दस बजे जरडा ग्राम के समीप पिकअप गाड़ी के चालक ने अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी गड्ढे में जा गिरी। करीबन तीन बार गाड़ी पलटी खायी। इसमें तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी, जबकि एक की इलाज के क्रम में मौत हो गयी। घायलों को सिर, चेहरा, पैर, हाथों में चोट लगी है।

गंभीर रूप से घायल 3 लोगों का रिम्स में चल रहा इलाज

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद जारी थानेदार मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और सभी घायलों को एक बस से डुमरी अस्पताल लेकर आये, जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। नौ घायलों को गुमला रेफर किया गया, जहां से डॉक्टर ने स्थिति गम्भीर देखते हुए तीन को रांची रिम्स रेफर कर दिया।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हादसे पर दुख जताया

दुर्घटना में घायलों के प्रति उपायुक्त सुशांत गौरव ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के बेहतर उपचार के लिए गुमला सदर अस्पताल को आवश्यक निर्देश दिये हैं। साथ ही, मृतकों के परिजनों को नियमानुसार सभी सरकारी लाभ यथाशीघ्र देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि गुमला के डुमरी में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत की खबर से मन आहत है। परमात्मा दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दु:ख सहन करने की शक्ति दें। साथ ही, कहा कि हादसे में घायल लोगों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है।

Share this: