Father had taken a loan of Rs 25 lakh from the bank for his daughter’s marriage, here the son stole the money by committing fraud, Dhanbad news, Jharkhand news: सोनारडीह ओपी क्षेत्र के तेतुलिया नया क्वार्टर निवासी बीसीसीएलकर्मी मंगर दास के पुत्र मुकेश कुमार (19) घर से 25 लाख रुपये लेकर लापता है। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे हैं। मुकेश 17 जनवरी से घर ही से लापता हो गया है। घरवालों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। 19 जनवरी को मुकेश के पिता ने सोनारडीह ओपी में अपने पुत्र के लापता होने की शिकायत की है। पुलिस ने सनहा दर्ज कर लिया। जब मंगर दास ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए बैंक से लिये 25 लाख रुपये की जांच की तो पता चला कि उसके खाते में रकम नहीं है। सारा पैसा योनो एप से निकाल लिया गया है। परिजनों ने बुधवार को लिलौरी मंदिर में एक प्रेसवार्ता कर स्थानीय पुलिस पर सुस्ती और लापरवाही बरतने का आरोप लगाया।
कैसे निकाले गये रुपए
लापता युवक की माता साबी देवी, मामा बासदेव रविदास व अन्य ने बताया कि मुकेश ने अपने पिता के खाते में पिता का नंबर हटाकर अपना नंबर डालकर योनो एप बना लिया। इधर उसके पिता ने अपनी पुत्री के विवाह के लिए 25 लाख का ऋण बैंक से दिसंबर के अंतिम सप्ताह में लिया था। परिजनों ने बताया कि बेटे के लापता का आवेदन देने के बावजूद स्थानीय पुलिस कुछ नहीं कर रही है। बैंक वालों ने उसे बताया कि पैसा ग्राहक सेवा केंद्र में ट्रांसफर कर निकासी की गयी है। पुलिस ने दोनों से पूछताछ भी की। इधर, सीएसपी संचालक राजा से पूछने पर बताया कि वह पुलिस को अपना बयान दे चुके हैं। परिजनों ने किसी अनहोनी की आशंका को लेकर पुलिस के आला अधिकारियों से अपने पुत्र को ढूंढ निकालने की गुहार लगायी है। इस संबंद में सोनारडीह ओपी प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। मोबाइल को ट्रेस किया जा रहा है। अपहरण की बात नहीं है। मामला अपने घर से पैसा लेकर भागने का है।