Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news : यह सर्वविदित है कि शादी में खूब आतिशबाजी और मस्ती होती है। इस मौके को खास और यादगार बनाए रखने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते। कोई क्रूज में शादी कर रहा तो कोई आसमान में तो कोई पहाड़ पर। किसी को ऐतिहासिक स्थल रास आ रहा तो कोई डेस्टिनेशन मैरिज को तवज्जो दे रहा। शादी की बात करें तो इसमें लोग बैंड-बाजे के साथ जमकर नाचते-गाते है। जिन्हें नाच-गान नहीं आता वे भी झूमने को मजबूर हो जाते हैं। इससे हटकर झारखंड की रांची में जो हुआ, यह जानकर आप चौंक जाएंगे। यहां एक पिता अपनी बेटी को उसके ससुराल से इसलिए अपने घर ले आए, क्योंकि उसे वहां प्रताड़ना मिल रही थी। आइए और जानें…
क्योंकि बेटियां बहुत ही अनमोल होती हैं…
बहरहाल, यहां एक पिता द्वारा निकाली गई बारात इन दिनों सुर्खियां बटोर रही हैं। इस पिता ने बेटी को ससुराल की प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने के लिए बारात निकाली और बैंड-बाजा और आतिशबाजी के साथ बेटी को मायके लाया। जिसने भी यह बारात देखी, वे आश्चर्यचकित रह गए है क्योंकि यह बारात बेटी को ससुराल विदा करने की नहीं, बल्कि ससुराल से वापस मायके लाने के लिए निकाली गई थी। पिता ने 15 अक्टूबर को बेटी को ससुराल की प्रताड़ना से मुक्ति दिलाने के लिए बारात निकाली, जिसका वीडियो उन्होंने 16 अक्टूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक में शेयर किया है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि ‘बड़े अरमानों और धूमधाम के साथ लोग अपनी बेटियों की शादी करते हैं, और उन्हें ससुराल के लिए विदा करते हैं, लेकिन यदि जीवनसाथी और परिवार गलत निकलता है या उसके साथ गलत काम करता है तो आपको अपनी बेटी को आदर और सम्मान के साथ अपने घर वापस लाना चाहिए, क्योंकि बेटियां बहुत ही अनमोल होती हैं।’
पहले ही दो शादी कर चुका पति करता था प्रताड़ित
अपनी बेटी को सम्मान देनेवाले यह पिता राजधानी रांची के कैलाश नगर कुम्हारटोली के निवासी प्रेम गुप्ता हैं। वे बताते हैं बड़े अरमानों और धूम-धड़ाके के साथ बेटी साक्षी गुप्ता की शादी 28 अप्रैल 2022 को सचिन कुमार नाम के व्यक्ति से की थी, जो झारखंड बिजली वितरण निगम में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत है और राजधानी रांची के सर्वेश्वरी नगर के निवासी है। उन्होंने सचिन पर आरोप लगाते हुए कहा कि शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुराल में बेटी को प्रताड़ित किया जाने लगा। पति बेटी साक्षी को जब-तब घर से बाहर तक निकाल देता था। शादी के एक साल बाद बेटी साक्षी को यह मालूम हुआ कि जिस व्यक्ति से उसकी शादी हुई है, उसने पहले से ही दो शादियां कर रखी है। यह जानकर बेटी के पैरो तले जमीन खिसक गई थी, मगर फिर भी बेटी ने सबकुछ जानते हुए अपनी शादी को बचाने का प्रयास किया।
सब जानकर भी रिश्ते को बचाने की कोशिश की, पर…
साक्षी के अनुसार जब उसे इस बात की सच्चाई मालूम हुई कि पति की पहले से दो शादियां हो चुकी है,फिर भी उसने हिम्मत नहीं हारी। उसने अपने रिश्ते को किसी तरह से बचाने की कोशिश की,लेकिन प्रताड़ना और शोषण की हदें जब पार होने लगी और ससुराल में रह पाना मुश्किल होने लगा तो उसने उस रिश्ते की कैद से आजाद होने का फैसला लिया। उसके इस निर्णय पर मायके वालों ने भी मुहर लगा दी। बहरहाल, साक्षी ने तलाक के लिए कोर्ट में केस फाइल कर दिया है। वहीं, लड़के ने गुजारा भत्ता देने की बात कही है।