Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Fear Of Dogs : धनबाद में कुत्तों का आतंक, बच्ची समेत 12 लोगों को काट कर किया जख्मी

Fear Of Dogs : धनबाद में कुत्तों का आतंक, बच्ची समेत 12 लोगों को काट कर किया जख्मी

Share this:

Dhanbad news, Jharkhand news : इन दिनों धनबाद में कुत्तों के आतंक से यहां के लोग डरे सहमे हैं। आए दिन यहां कुत्तों के काटने की खबर मिलती रहती है। धनबाद की रांगामाटी पंचायत अंतर्गत कानाटांड़ गांव में पिछले दिन एक पागल कुत्ते ने 12 से अधिक लोगों को काट कर जख्मी कर दिया। कुत्ते के काटने से 12 साल की बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा धनबाद के हर गली मोहल्ले में हर दिन कुत्ते के काटने की खबर मिलती है। तमाम घटनाओं के बाद भी नगर निगम कोई पहल नहीं कर रहा है।

बेहतर उपचार के लिए धनबाद रेफर

उल्लेखनीय है कि कुत्ते के आतंक से लोग परेशान और डरे हुए हैं। हाल ही में, रांगामाटी पंचायत के कानाटांड़ गांव के चंदूरडीह टोला में एक कुत्ते ने एक बच्ची सहित लगभग 12 लोगों को काटकर घायल कर दिया। घायल लोगों को निरसा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर किया गया है।

इन लोगों को कुत्ते ने काटा

कुत्ते के काटने से घायल हुए लोगों में अनंत लाल टुडू, दिलीप चित्रकार, दिलीप मोहली, सावित्री मोहली, रेखा मोहली, रतन मोहली, राजा मुर्मू, राजा मोहली, चुमकी चित्रकार, फूची मरांडी, आंतलाल टुडू, राजा रवानी शामिल हैं। यह पागल कुत्ता एक छोटी बच्ची आरती को घर के आंगन से लेकर भाग रहा था। इस कारण बच्ची की पीठ में गंभीर घाव हो गया है।

लोगों ने कुत्ते को मार डाला

पागल कुत्ता घर के आंगन में दौड़ता हुआ आया और आरती चित्रकार नामक बच्ची को अपने दांतों में जकड़ कर ले जाने लगा। यह दृश्य देखकर बच्ची के पिता विकास चित्रकार ने कुल्हाड़ी से कुत्ते पर वार करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते और ग्रामीण वहां जुट गए और कुत्ते को लाठी-डंडे से मार दिया। कुत्ते की मौत के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। घटना की जानकारी जब निरसा स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ पुष्पा केरकेट्टा को मिली तो उन्होंने खुद पहल करते हुए 108 एंबुलेंसों से सभी घायल को निरसा स्वास्थ्य केंद्र ले गयीं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद रेबीज का टीका लगाया गया। गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भेजा गया।

Share this: