Jharkhand Update News, Dhanbad, Jharia, After Strong Sound, Ditch Formed In Mosque Campus : धनबाद के झरिया इलाके में अचानक आवाज के साथ जमीन फटने और गोप बन जाने से लोग दहशत में आ गए हैं। भू- धंसान की घटना के बाद अब गुरुवार को सिजुआ क्षेत्र के जोगता में मस्जिद के अंदर परिसर में गोफ हो गया। इस घटना के बाद से लोगों में दहशत औऱ फैल गया क्योंकि इलाके में खतरा बढ़ा रहा है यह गोफ इसका संकेत हैं।
खनन कंपनी को जिम्मेदार मान रहे लोग
स्थानीय लोग इस बढ़ते खतरे के लिए खनन कंपनी को जिम्मेदार मान रहे हैं। लोगों का आरोप है कि खनन कंपनी बढ़ते खतरे को देखकर भी लोगों के पुर्णवास में लापरवाही कर रही है। ऐसे खतरे से निपटने का बेहतर तरीका अभी यही होना चाहिए कि ऐसी जगहों से लोगों को बाहर निकाला जाए।
नहीं है यह पहली घटना
स्थानीय लोगों को आरोप है कि कंपनी चाहती है कि 22/12 के लोग डरकर यहां से चले जाएं, ताकि बीसीसीएल को पुर्णवास कराने कि जरूरत ही नहीं पड़े। बुधवार की रात इलाके में तेज बारिश हुई। गुरुवार की सुबह अचानक एक तेज आवाज सुनाई दी। मस्जिद के समीप गये तो देखा कि बडा सा गोफ मस्जिद के चारदीवारी के अंदर हो गया था। सुबह होने पर इसकी जानकारी कोलियरी प्रबंधन को दी गई। डेजर जोन के रूप मे चिन्हित 22 /12 तेतुलमुढी में गोफ और जमींदोज होने की यह पहली घटना नहीं है।