Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Severe Fire : बच्चे पढ़ रहे थे और अचानक रांची के जिला स्कूल में लग गई भयंकर आग,काबू पाने की कोशिश…

Severe Fire : बच्चे पढ़ रहे थे और अचानक रांची के जिला स्कूल में लग गई भयंकर आग,काबू पाने की कोशिश…

Share this:

Jharkhand Update News, Ranchi, Suddenly Caught Severe Fire In Zila school : गुरुवार को झारखंड की राजधानी रांची के जिला स्कूल में अचानक आग लगने की खबर आई है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि स्कूल के पीछे वाले भवन में आग लगी है। शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लगने की बात कही जा रही है आग लगते ही क्लास रूम में मौजूद बच्चों को बाहर निकाला गया है। मौके पर दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश में लगी हुई हैं। अभी भी जिला स्कूल के पीछे वाले भवन के पहले तले में आग लगी हुई है। आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है।

छठी क्लास के बच्चे कर रहे थे पढ़ाई

बताया जाता है कि जिस क्लास रूम में आग लगी, वहां क्लास छह के बच्चे पढ़ाई करते हैं, शिक्षकों ने बताया कि जैसे ही क्लास रूम में धुआं उठने जैसा लगा हमने बच्चों को बाहर निकाला। जिस वक्त क्लास रूम में आग लगी लगभग 30 से अधिक पढ़ रहे थे। बगल में 3 कमरे हैं। धीरे-धीरे आग इन सभी कमरों में फैल गयी। फॉल्स सीलिंग आग की वजह से जलने लगा है। स्कूल के स्टाफ ने इन कमरों में मौजूद बेंच डेक्स कंप्यूटर बैटरी आदि को हटा दिया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अभी भी आग पर नियंत्रण पाने में लगे हुए हैं। एक बच्चे के रेनकोट जल जाने की बात शिक्षकों ने कही है शिक्षकों ने बताया की देखते देखते आग फैल गई।

Share this: