होम

वीडियो

वेब स्टोरी

मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 का हुआ अंतिम प्रकाशन

IMG 20240828 014052

Share this:

राज्य में 41 मतदान केन्द्र की हुई वृद्धि

Ranchi News: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मीडिया प्रतिनिधियों के साथ निर्वाचन सदन में मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतिम प्रकाशन के संदर्भ में प्रेस-वार्ता की। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के तहत राज्य में चल रहे मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का 25 जुलाई को प्रारूप प्रकाशित किया गया था, जिसका आज सभी जिलों, ब्लॉक  एवं मतदान केंद्रों पर अंतिम प्रकाशन किया गया है। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन को सॉफ्ट एवं हार्ड कॉपी के रूप में सभी राजनीतिक पार्टियों को उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के मतदाता इस नव प्रकाशित मतदाता सूची में अपने नाम की जांच अवश्य कर लें, किसी प्रकार की विसंगति के मामले में अविलंब सुधार करा लें। 

अब अब 29,562 मतदान केन्द्रों की संख्या


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची के प्रकाशन के उपरांत राज्य में कुल 2,57,78,149 मतदाता हैं, जिसमें 1,30,65,449 पुरुष मतदाता, 1,27,12,266 महिला मतदाता एवं 434 थर्ड जेंडर के मतदाता है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के विलोपन एवं गठन के उपरांत पूर्व में अनुमोदित 29,521 मतदान केन्द्रों के स्थान पर अब 29,562 मतदान केन्द्रों की संख्या है ; यानी  कुल 41 नए मतदान केंद्र सृजित हुए हैं।  इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी नेहा अरोड़ा व उप निर्वाचन पदाधिकारी (मुख्यालय) संजय कुमार भी उपस्थित थे।

Share this:




Related Updates


Latest Updates