West Bengal Update News, Siliguri, BJP Office Caught Fire : पश्चिम बंगाल में सिलीगुड़ी के डाबग्राम इलाके में स्थित भाजपा दफ्तर में कुछ अज्ञात बदमाशों ने आग लगा दी। इस हादसे के लिए भाजपा ने सत्तारूढ़ पार्टी पर आरोप लगाा है। इस घटना पर पश्चिम बंगाल के विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह तब तक खत्म नहीं हो सकता, जब तक ममता बनर्जी सत्ता में है। टीएमसी या ममता को वोट न देना ही इसका एकमात्र उपाय है।
हिंसा संबंधी मामलों को देखने का काम केंद्रीय बलों का
ममता पुलिस पर सीआरपीएफ को काम नहीं करने देने का आरोप लगाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने बताया कि हिंसा को थाना कंट्रोल करेगा या नहीं ये आदेश में नहीं दिया गया है। पहले चरण में 22 कंपनियों को तैनात किया गया है जिनके सीओ का नाम और नंबर भी दिया गया है। ये नाम और नंबर आम आदमी, सभी पार्टियों को भी दिया जाएगा। अगर कुछ होगा तो थाना के अलावा सीओ के पास भी शिकायत की जाएगा और सीओ को शिकायत दर्ज करनी ही पड़ेगी, क्योंकि यह हाई कोर्ट के खंडपीठ के आदेश से हुआ है। इसलिए हिंसा संबंधित मामलों को देखने का काम केंद्रीय बलों का है।