Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Fire In Car :  पटना में चलती कार में अचानक चिंगारी बन गई भयंकर आग, ड्राइवर ने किसी तरह बचाई जान

Fire In Car :  पटना में चलती कार में अचानक चिंगारी बन गई भयंकर आग, ड्राइवर ने किसी तरह बचाई जान

Share this:

Bihar Update News, Patna, Running Car Caught Fire, Driver Saved Himself : बिहार की राजधानी पटना के बेली रोड पर सरदार पटेल भवन के पास चलती कार में अचानक आग लग गई आग ने तुरंत भयंकर रूप धारण कर लिया। घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है। आग में जलकर गाड़ी खाक हो गई आग लगते ही ड्राइवर ने गाड़ी से जल्दी निकल कर किसी तरह अपनी जान बचा ली।

आसपास लोगों में मची अफरा-तफरी

आग की लपटें देखकर आस पास के लोगों में थोड़ी देर के लिए अफरा तफरी मच गई।  घटना की सूचना मिलते ही शास्त्री नगर थाने की पुलिस और अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया। इस बीच कार पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। ड्राइवर के अलावा उस गाड़ी में कोई और मौजूद नहीं था। 

रिटायर्ड आईएएस की गाड़ी

बताया जाता है कि गाड़ी गरदनीबाग के रहने वाले रिटायर्ड IAS सुनील कुमार की थी। उनका ड्राइवर राजेश कुमार उन्हें दानापुर स्टेशन छोड़ कर वापस गरदनीबाग लौट रहा था। तभी बेली रोड ओवर ब्रिज पर अचानक कार से चिंगारी निकलने लगा। कार से चिंगारी निकलते देख राजेश के होश उड़ गए। आननफानन में राजेश ने कार रोकी। इस बीच गाड़ी में अचानक तेज आग लग गई। कार में आग लगते ही चंद मिनटों में ही गाड़ी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गई। गाड़ी चालक राजेश का कहना है कि बैटरी के चिंगारी के शॉर्ट सर्किट से कार में आग लग गई है।

Share this: