धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) में 24 जुलाई की शाम करीब साढ़े पांच बजे आग लग गई। यह आग अस्पताल के गायनी विभाग के ग्राउंड फ्लोर में लगी। आग लगने से अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल आग लगने का कारण मेन स्विच में छत का पानी टपकना बताया जा रहा है। आग लगने से अस्पताल में धुआं ऊपरी मंजिल गायनी वार्ड में फैल गया। जानकारी मिलते ही होमगार्ड के जवानों की टीम वहां पहुंची और आग बुझाने के काम में लग गई। बाद में दमकल गाड़ियां भी पहुंची। लेकिन होमगार्ड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया था।
मरीज के परिजन नवजात बच्चों को लेकर वार्ड से भाग निकले, लेकिन सिजेरियन मरीज बेड पर पड़ी रही
मरीज के कई परिजन अपने नवजात बच्चों को लेकर अस्पताल से बाहर भाग निकले। लेकिन जिस मरीज का सीजर हुआ था, उन्हें बेड में रहना पड़ा। आग पर काबू पाने की खबर सुनकर सभी ने राहत की सांस ली। हालांकि आग लगने से मरीज और उनके परिजनों में घबराहट का माहौल है. कई मरीज अपने घरके लिए निकल गए। हालांकि, अभी किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है। मौके पर सरायढेला की पुलिस पहुंच चुकी थी। एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक अरुण कुमार बरनवाल ने बताया कि अस्पताल के भवन का निर्माण ही गलत तरीके से हुआ है। गायनी विभाग में शौचालय से निकलने वाला पानी मैन स्विच पर टपकता है। इस वजह से शॉर्ट सर्किट हो गया। कई बार भवन की रिपेयरिंग करने के बावजूद यह समस्या दूर नहीं हो रही है।