Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

बोकारो स्टील प्लांट में गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, 23 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

बोकारो स्टील प्लांट में गैस पाइपलाइन में आग से मचा कोहराम, 23 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

Share this:

Fire in gas pipeline creates chaos in Bokaro Steel Plant, 23 employees admitted to hospital, Bokaro steel plant, Bokaro news: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के बोकारो स्टील प्लांट के एचएसएम घटना पर हड़कंप मचा हुआ है। यहां गैस पाइपलाइन में आग से कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि हॉट स्ट्रिप मिल में मेंटेनेंस के दौरान वेल्डिंग करते समय निकली चिंगारी ने गैसपाइपलाइ को चपेट में ले लिया। इससे वहां काम करने वाले 21 कर्मचारी धुआं की चपेट में आ गए। जिनका उपचार बोकारो जनरल हॉस्पिटल में चल रहा है। सबकी सेहत ठीक है। प्रबंधन ने 21 की संख्या बताया है। वहीं, कार्मिकों का कहना है कि कुल 23 लोग भर्ती हैं।

कुछ ही समय में बारी-बारी से सबको डिस्चार्ज करने की बात सामने आ रही है। जबकि सूत्रों का कहना है कि कुल 23 लोग भर्ती हैं। 3 एमआइसीयू, 1 सीसीयू, शेष को वार्ड 3 बी में भर्ती किया गया है।

आंख जलने और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत

बीजीएच द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया है कि आज संयंत्र में धुआं के संपर्क में आए कुछ संविदा कर्मियों सहित 21 कर्मचारियों को निगरानी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके सभी महत्वपूर्ण अंग सामान्य हैं और वे सभी स्थिर स्थिति में हैं।‌ बताया जा रहा है कि सीएमओ द्वारा गठित डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और परिचारकों की एक टीम मरीजों की देखभाल कर रही है। सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया। वार्डों में शिफ्ट किया गया है। प्रमुख शिकायतें सांस लेने में कठिनाई और आंखों में जलन थी। वर्तमान स्थिति के अनुसार सभी  स्थिर हैं और निगरानी में बने हुए हैं। कुछ लोगों को प्राथमिक चिकित्सा के बाद घर जाने को भी कहा गया है।  स्थिति एकदम सामान्य है। सभी कर्मी को अपने-अपने कार्यस्थल पर जाने में कोई दिक्कत नहीं है।

Share this: