होम

वीडियो

वेब स्टोरी

Firing & Burning : पार्किंग विवाद में गोली चलने से दो की गई जान, फिर आगजनी से बढ़ा तनाव, फोर्स तैनात

Patna firing

Share this:

Bihar Update News, Patna, Firing बिहार की राजधानी पटना के फतुहा के जेठुली गांव में पार्किंग विवाद थमता रुक नहीं रहा है। दो लोगों की मौत के बाद सोमवार की सुबह फिर आगजनी हुई। सुबह-सुबह मुख्य आरोपी बच्चा राय के भाई उमेश राय के घर, गोदाम और मैरिज हॉल में पीड़ित गुट ने आग लगा दी। इससे इलाके में तनाव है। मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। बता दें कि रविवार को दो गुटों- बच्चा राय और चनारिक में झड़प के दौरान राइफल, देसी कट्टा और 9 mm के पिस्टल से 50 राउंड फायरिंग हुई। गोली लगने से चनारिक गुट के दो लोगों की मौत हो गई। चार बुरी तरह से घायल हो गए। मरने वालों में 25 साल का गौतम और 18 साल का रोशन शामिल हैं।

इस प्रकार शुरू हुआ विवाद

बच्चा राय और चनारिक राय के बीच विवाद जिम की छह कट्ठे जमीन को लेकर हुआ। जमीन सड़क के किनारे है। कीमत करीब 3 करोड़ है। जमीन पर दोनों गुट दावा जता रहे हैं। फिलहाल इस पर बच्चा का कब्जा है।

रविवार को बच्चा राय ने जिम के पास गिट्टी गिराई थी। करीब 12 बजे चनारिक वहां पहुंचा और गाड़ी पार्क करने लगा। यहां बच्चा और चनारिक में बहस हुई। थोड़ी देर में ही बच्चा के समर्थक हथियार के साथ पहुंचे और फायरिंग करने लगे। इस मामले में पुलिस ने मुखिया पति बच्चा राय के भाई उमेश राय के साथ 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बच्चा राय अभी फरार है।

Share this:




Related Updates


Latest Updates