Jharkhand Update, Ranchi, Criminals Fired On ATS DSP Neeraj Kumar, Injured, Treatment In Medica : झारखंड की जेलों में बंद गुंडों के गुर्गों की ऐसी हिम्मत। साफ दिख रहा है कि अपराधी बेलगाम हो रहे हैं पुलिस का खौफ में नहीं रह गया है। ताजा उदाहरण के रूप में देख सकते हैं कि रामगढ़ जिले के पतरातू थाना क्षेत्र स्थित तोरपा में सोमवार की रात को अपराधियों ने एंटी टेरेरिस्ट स्क्वाड (ATS) के डीएसपी नीरज कुमार को गोली मार दी। उनकी पसली में गोली लगी है। पतरातू थाना के दारोगा सोनू साव के पैर में गोली लगी है। दोनों को रांची के मेडिका हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। रातभर डॉक्टर नीरज कुमार का ऑपरेशन कर गोली निकालने की कोशिश में लगे रहे।
पकड़ने गए थे गैंगस्टर अमन साहू गिरोह के शूटर को
बताया जा रहा है कि नीरज कुमार अपनी टीम के साथ जेल में बंद अपराधी अमन साहू गिरोह के शूटर को पकड़ने गए थे। इस दौरान अपराधियों ने एटीएस टीम पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इसमें नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर हालत में उन्हें मेडिका में भर्ती कराया गया है। कई वरीय पुलिस अधिकारी मेडिका पहुंचे हैं।
टीम ने पकड़ लिया था शूटर को
बताया जा रहा है कि एटीएस को अमन साहू गिरोह के कुछ शूटर्स के पतरातू में होने का लोकेशन मिला था। इसके बाद डीएसपी नीरज कुमार के नेतृत्व में एटीएस की एक टीम पतरातू पहुंची थी। टीम ने शूटर को पकड़ लिया था। इतने में उसने फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एटीएस डीएसपी नीरज कुमार और दारोगा सोनू साव को गोली लग गई।