Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

पंछी को दाना-पंछी को पानी : जन जागरूकता अभियान वर्ष 2023 का तीसरा चरण पूरा

पंछी को दाना-पंछी को पानी : जन जागरूकता अभियान वर्ष 2023 का तीसरा चरण पूरा

Share this:

Shri sarveshwari samuh ka abhiyan, Ranchi news, Jharkhand news : श्री सर्वेश्वरी समूह – शाखा रांची (औघड़ भगवान राम आश्रम – अघोर पथ, लेक रोड पशिम, रांची) के तत्वावधान में ‘पंछी को दाना – पंछी को पानी’ : जन जागरूकता अभियान – वर्ष 2023 के तीसरे चरण को हेहल स्पोर्ट्स अकादमी, ओ. टी. सी. मैदान, हेहल, रांची में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में हेहल स्पोर्ट्स अकादमी के बच्चों एवं प्रशिक्षकों के बीच 200 सकोरा (पंछियों को पानी देने के लिए मिट्टी का बर्तन) एवं दाना का पैकेट का वितरण किया गया। इससे पूर्व श्री सर्वेश्वरी समूह – शाखा रांची द्वारा एल. पी. पब्लिक स्कूल एवं गुरुकृपा पब्लिक स्कूल के बच्चों के बीच लगभग 300 सकोरा का वितरण किया जा चुका है।

कार्यक्रम की शुरुआत में लघु गोष्ठी का आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत में एक लघु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें समूह के सदस्य हर्षवर्धन नाथ शाहदेव ने अकादमी के बच्चों एवं प्रशिक्षकों को श्री सर्वेश्वरी समूह का संक्षिप्त परिचय देते हुए समूह द्वारा चलाये जा रहे अनेक जनकल्याण के कार्यक्रमों के बारे में अवगत कराया। इसके साथ ही उन्हें पंछियों को पानी एवं दाना देने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया। जहां एक तरफ पेड़ों के कट जाने से पक्षियों को रहने के लिए जगह नहीं बची है, वहीं दूसरी तरफ इस भीषण गर्मी में उन्हें पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है। सभी बच्चों एवं प्रशिक्षकों से निवेदन किया गया कि अपने आंगन, छत, छप्पर जहां भी जगह हो ; वहां पक्षियों के लिए अवश्य पानी एवं दाना रखें।

पक्षी प्रकृति को करते हैं संतुलित

पक्षी प्रकृति को संतुलित करने में एक अहम योगदान प्रदान करते हैं। हमारे बड़े-बुजुर्ग यह भी मानते थे कि पक्षियों के वास से वास्तु-दोष कट जाता है एवं घर परिवार में खुशहाली रहती है। परन्तु अब हालात यह है कि पक्षी बस चित्र एवं किताबों तक सिमट कर रह गये हैं। पंछी को दाना – पंछी को पानी : जन जागरूकता अभियान एक अनूठा कार्यक्रम है, जिसके माध्यम से इस भीषण गर्मी से पक्षियों के रक्षार्थ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी उद्देश्य से इस कार्यक्रम के तीसरे चरण को हेहल स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के बीच लगभग 200 सकोरा एवं दाना के पैकेट का वितरण किया गया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में इनका रहा योगदान

कार्यक्रम के सफल आयोजन में हेहल स्पोर्ट्स अकादमी के प्रशिक्षक सौमित्र पटनायक का विशेष योगदान रहा। समूह शाखा रांची की ओर से आनन्द सिंह, नवल किशोर सिंह, उमाशंकर नन्द, हर्षवर्धन नाथ शाहदेव, गौरी शंकर षाड़ंगी, सुनील साहू, श्याम सुंदर प्रसाद, श्रवण शर्मा, नागदमनी नाथ शाहदेव, सौरभ कुमार, बाबागुरु नाथ शाहदेव, बद्रीनाथ शाहदेव, सागर सिंह, मानवेन्द्र नाथ शाहदेव आदि शामिल हुए।

Share this: