Bihar Update News, Patna, Tej Pratap Yadav Wants To Meet PM Modi : लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल और बिहार सरकार के पर्यावरण मंत्री मंत्री तेजप्रताप यादव देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना चाहते हैं। उन्होंने मिलने के लिए 2 मिनट का वक्त मांगा है। आखिर उन्होंने 2 मिनट का ही वक्त क्यों मांगा है, इसके मकसद को भी उन्होंने समझाया है। तेजप्रताप ने कहा कि 2 मिनट का गलत मतलब मत निकालिएगा। हम उनसे डायरेक्ट बात कर सवाल पूछना चाहते हैं। किसानों के लिए केंद्र ने कुछ भी नहीं किया। बता दें कि तेजप्रताप यादव ने यह बातें नए संगठन ‘छात्र राजद भारत’ की पहली बैठक के दौरान कही है। इस दौरान लालू यादव भी मौजूद रहे।
अंबानी अडाणी को सब कुछ सौंप दिया
पर्यावरण मंत्री ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने कुछ काम नहीं किया, बल्कि सब अंबानी-अडाणी के हाथों में दे दिया है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से डायरेक्ट पूछना चाहते हैं। वह तो मन की बात करते हैं, लेकिन हम कहते हैं, कि हमारे पास 2 मिनट आकर या हम ही उनके पास 2 मिनट जाकर मिलना चाहते हैं।
जल्द साइकिल यात्रा की होगी शुरुआत
तेज प्रताप यादव ने कहा कि जल्द ही हम वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से लेकर कैमूर तक साइकिल यात्रा निकालने वाले हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप लोग पौधा रोपण में भी रुचि लीजिए, क्योंकि हम लोगों को ज्यादा से ज्यादा वृक्षों को रोपना है और पर्यावरण को बचाना है।