धनबाद नगर निगम चुनाव को लेकर सरकार की ओर से अभी कोई अधिसूचना जारी नहीं हुई है। लेकिन राज्य सरकार द्वारा इस बार मेयर पद का चुनाव गैर दलीय होने की घोषणा के बाद मेयर पद का चुनाव लड़ने के लिए अभी से बाजार गर्म हो गया। वहीं पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय कुमार झा भी मेयर पद पर चुनाव लड़ने के पूरे मूड में दिख रहे हैं। उन्होंने इस बार मेयर पद पर चुनाव लड़ने का ऐलान भी कर दिया है। उनकी इस घोषणा के बाद से सोशल मीडिया में उनके प्रशंसकों की काफी बधाइयां मिलनी शुरू हो गईं हैं। उनके इस फैसले को लोगों ने स्वागत किया। वहीं राजनीतिक गलियारे में भी उनका नाम आने के बाद से मंथन का दौर शुरू हो गया। मालूम हो कि 2009 में मेयर पद के लिए डॉ शिवानी झा ने चुनाव लड़ा था। इसमें वह दूसरे नंबर पर रही थीं। विजय झा के चुनाव लड़ने की घोषणा से आर्य व्यायामशाला और योग मंदिर के खिलाड़ियों और पदाधिकारियों ने भी उनके इस कदम का स्वागत किया है।
पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा लड़ेंगे मेयर पद का चुनाव, सोशल मीडिया पर खूब मिल रही है बधाई
Share this:
Share this: