Ranchi news, Jharkhand news : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पांच दिनों की रिमांड अवधि खत्म होने पर सोमवार को कड़ी सुरक्षा के बीच ईडी कोर्ट में पेश किया।ईडी की ओर से पूछताछ के लिए फिर चार दिन की रिमांड मांगी गयी। ईडी के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन की अदालत ने दोनों पक्षों की ओर से बहस होने के बाद तीन दिनों की रिमांड की अनुमति दे दी। रिमांड मिलने के बाद ईडी की टीम हेमन्त को साथ लेकर ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय रवाना हो गयी। हेमन्त की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पैरवी की। ईडी की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल कुमार ने पक्ष रखा। विनोद सिंह से चैट मामले में हेमन्त से ईडी पूछताछ करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन एक बार फिर तीन दिनों के लिए ईडी के रिमांड पर
Share this:
Share this: