Ranchi news, Jharkhand news : पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार को ईडी की विशेष अदालत से 23 फरवरी से शुरू हो रहे झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी है। मामले की सुनवाई 21 फरवरी को ईडी की विशेष अदालत में होगी। झारखंड विधानसभा का बजट सत्र 23 फरवरी से शुरू होगा। हेमन्त सोरेन अभी ईडी की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार में बंद हैं। इस अनुमति के लिए अदालत में हेमन्त सोरेन के अधिवक्ता ने कोर्ट में पूर्व में पारित किये गये कई आदेश पेश किये। इससे पहले हेमन्त सोरेन को विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल होने की एक दिन की अनुमति ईडी कोर्ट से मिली थी।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ईडी कोर्ट से मांगी बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति
Share this:
Share this: