– 

Bengali
 – 
bn

English
 – 
en

Gujarati
 – 
gu

Hindi
 – 
hi

Kannada
 – 
kn

Malayalam
 – 
ml

Marathi
 – 
mr

Punjabi
 – 
pa

Tamil
 – 
ta

Telugu
 – 
te

Urdu
 – 
ur

होम

वीडियो

वेब स्टोरी

जमीन पर कब्जा करने को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पर लगा आरोप !

a508fb6b a030 4658 9a70 928aceac10c7

Share this:

दुर्गा सोरेन सेना के केन्द्रीय महासचिव देवाशीष मनोरंजन घोष ने पूर्व मुख्यमंत्री को किया आरोपित 

Former Chief Minister Madhu Koda accused of land grabbing!, Jharkhand top news, Jharkhand latest Hindi news, Ranchi top news, Ranchi  latest Hindi news, Ranchi Top news  : राजधानी रांची में जमीन लूट-खसोट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कभी जनसंवाद, तो कभी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में जमीन से जुड़़ीं समस्याएं सामने आती रहती हैं। ऐसा ही एक ताजा मामला रांची हटिया से सामने आया है। वहां दुर्गा सोरेन सेना के केन्द्रीय महासचिव देवाशीष मनोरंजन घोष ने अपनी जमीन पर जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। देवाशीष ने यह आरोप किसी और पर नहीं, बल्कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा पर लगाया है। 

आठ डिसमिल जमीन को जबरन अपना बता रहे

रांची प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता आयोजित कर मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए देवाशीष ने बताया कि तुपुदाना थाना स्थित करीब आठ डिसमिल जमीन को पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा जबरन अपना बता रहे हैं। जबकि, यह जमीन स्व सरला देवी के नाम है, जिनकी मृत्यु के पश्चात जमीन का मालिकाना हक उनके एक मात्र पुत्र राजीव रंजन को प्राप्त है। राजीव ने जमीन की पावर ऑफ अर्टानी दुर्गा सोरेन सेना के केन्द्रीय महासचिव देवाशीष घोष को दे दी है। लेकिन, मधुकोड़ा पेट्रोल पंप के कर्मचारी उन्हें जमीन पर काम नहीं करने दे रहे हैं। 

नामकुम अंचल में पड़ती है यह जमीन

उन्होंने बताया कि यह जमीन नामकुम अंचल में पड़ती है, जिसका खाता संख्या 64, प्लॉट नं. 581 है। देवाशीष ने बताया कि बीते 28 नवम्बर को जमीन पर साफ-सफाई का काम शुरू किया गया था। लेकिन, अगले ही दिन जमीन पर एक बोर्ड लगा दिया गया। उस पर लिख दिया गया…जमीन खरीद-बिक्री का नहीं है। इस सम्बन्ध में देवाशीष ने डीसी- एसएसपी को भी पत्र लिखा है, लेकिन अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन की ओर से सहयोग नहीं किया गया, तो आनेवाले दिनों में जोरदार आन्दोलन किया जायेगा। बहरहाल, संदर्भ पर पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा का पक्ष नहीं मिल पाया है। उनका पक्ष मिलने पर “समाचार सम्राट” उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित करेगा।

Share this:




Related Updates


Latest Updates