Dhanbad New : तोपचांची के गोमो रोड स्थित महतो मार्केट में सोमवार को युवा एकता मंच के बैनर तले झारखंड के पितामह स्वर्गीय विनोद बिहारी महतो के प्रथम सुपुत्र पूर्व सांसद, पूर्व विधायक,रेलवे सलाहकार बोर्ड के अध्यक्ष,झारखंड विधि आयोग के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय राज किशोर महतो के पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान मंच के अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता सदानंद महतो ने कहा कि झारखंड राजनीतिक के वे एक ध्रुव थे । वे प्रखंड विद्वान थे।वे लेखक, वकील व दार्शनिक थे । उनके विचार हमेशा झारखंड हित में रहा था । उनके अथक प्रयास व चाणक्य नीति के बदौलत आज झारखंड अलग राज्य मिला है। वे सामाजिक कुरीतियों के विरोधी रहे थे । वें आज हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनके विचार युवाओं में हमेशा जिंदा रहेगा । इस अवसर पर अमर भारती,अमर जायसवाल, मनोज रजक,सुनील रजक,लखन महतो, प्रकाश ठाकुर, सुजीत भारती,सौरभ भारती,अनीक भारती,रूपेश कुमार, शाहिल खान, विशु डोम आदि लोग मौजूद थे।
पुण्यतिथि पर याद किए गए पूर्व सांसद राजकिशोर महतो
Share this:
Share this: