Breaking news, Ranchi news, Ranchi top news, Ranchi update, Jharkhand news, Jharkhand top news, Jharkhand update : लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा से कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व सांसद रामटहल चौधरी सोमवार को दोबारा भाजपा में शामिल हो गये। उन्होंने रांची लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर पिछले दिनों कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने प्रदेश महामंत्री सांसद आदित्य साहू, रांची प्रत्याशी संजय सेठ और पूर्व सांसद महेश पोद्दार की मौजूदगी में उनके आवास पर उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
भाजपा में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि मैं पार्टी से बाहर गया ही नहीं था। मैंने रिजाइन किया, फिर भी इसे एक्सेप्ट नहीं किया गया। तब मुझे लगा कि भाजपा मेरी कदर जानती है। इस वजह से मैं पुन: पार्टी में शामिल हो गया। भाजपा को हमारे अनुभव का फायदा मिलेगा। हम लोगों ने साइकिल से पार्टी को यहां तक पहुंचाया है। आज आप जो देख रहे हैं, वह हम लोगों की मेहनत का नतीजा है।
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा से टिकट नहीं दिये जाने से खफा होकर उन्होंने पार्टी का दामन छोड़ दिया था। इस बार लोकसभा चुनाव में टिकट की उम्मीद लिये उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की थी। लेकिन, पार्टी से उन्हें टिकट नहीं मिला। इससे नाराज रामटहल चौधरी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया। इसके बाद से कहा जाने लगा कि वह फिर से भाजपा का दामन थाम सकते हैं। गत रविवार को भाजपा प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने उनके मोरहाबादी स्थित आवास पर उनसे मुलाकात भी की थी।