Ranchi news : झारखंड के रांची जिला अंतर्गत कांके थाना क्षेत्र स्थित आइटीबीपी) 40वीं वाहिनी में चल रही एसएससी जीडी की बहाली में अभ्यर्थियों से पैसा लेकर मेडिकल टेस्ट पास कराने के मामले का पर्दाफाश हुआ है। इस आरोप में कांके थाने की पुलिस ने एक पूर्व सैनिक जलकरण को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह हरियाणा कर जिंद स्थित अहरिका का रहने वाला बताया जाता है। वर्तमान में वह रांची के ही कुसई कालोनी, डोरंडा में रहता है।
आइटीबीपी के अधिकारियों की निशानदेही पर दबोचा गया
दरअसल, आइटीबीपी के अधिकारियों ने कांके थाने को एक संदिग्ध व्यक्ति के कैंप के शिव मंदिर के पास होने की सूचना दी थी। बताया था कि वह अभ्यर्थियों से मेडिकल टेस्ट पास कराने के नाम पर पैसा ले रहा था। इस पर कार्रवाई करते हुए सब इंस्पेक्टर राजकुमार तिग्गा ने पुलिस बल के साथ उसे दबोच लिया। आरोपित की तलाशी में उसकी स्कूटी से दो अभ्यर्थी अंकुश यादव तथा विकास यादव का प्रवेश पत्र, अंकपत्र, आधार कार्ड आदि दस्तावेज बरामद हुए। उसके पास से एक डायरी भी बरामद हुई, जिसमें कई अभ्यर्थियों के नाम और रोल नंबर अंकित हैं।
दो वर्ष पहले छोड़ दी थी सेना की नौकरी, रांची में चला रहा था प्रशिक्षण केंद्र
प्रत्येक अभ्यर्थी से कथित तौर पर मेडिकल टेस्ट पास कराने के लिए उसने दो लाख 70 हजार रुपये की मांग की थी। पुलिस के अनुसार जलकरण ने दो वर्ष पहले आर्मी की नौकरी छोड़ दी थी तथा सेना में बहाली के लिए रांची के ही नामकुम में प्रशिक्षण केंद्र चला रहा था। बुधवार को उसे मेडिकल के बाद जेल भेज दिया गया।