Jharkhand news, Ranchi news, health news : भगवान महावीर हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेंटर, राँची एवं रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के द्वारा एक निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन किया गया है l यह शिविर दिनांक: 28 मई,2023 दिन (रविवार) समय: प्रातः 9: 30 बजे से महावीर भवन, पीएचडी कालोनी के सामने भगवान महावीर मेडिका हॉस्पिटल के निकट, बरियातु रोड रांची में निर्धारित की गई हैl इसमें कोहनी से नीचे कटे हाथ (कम से कम 4 इंच का हिस्सा लगा हो) वाले महिलाओं – पुरुषों एवं बच्चों को एलन मीडोज प्रॉस्थेटिक हेंड्स फाउडेशन, अमेरिका द्वारा निर्मित हाथ लगाए जाएँगे l यह हाथ लगाने एवं निकालने में सहज , टिकाऊ एवं उपयोगी है l इसे लगाकर साईकिल चलाना, लिखना, पढना एवं अन्य घरेलू कार्य किए जा सकते है l रोटरी क्लब जयपुर मेजेस्टी के अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र सिंह राजपुरोहित के अनुसार इसका वजन 400 ग्राम है l यह शिविर रिहैबिलिटेशन काउंसिल इंडिया के निर्देशन में लगाया जाएगा l 9110141366, 9771473820 नंबर पर रजिस्ट्रेशन किया जाएगा l
निःशुल्क कृत्रिम हाथ वितरण शिविर का आयोजन रांची में 28 मई को, जरूरतमंद उठा सकते हैं लाभ
Share this:
Share this: