Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

शिवाजीनगर में लगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, मरीजों को मिला चश्मा व उपयोगी दवाएं

शिवाजीनगर में लगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, मरीजों को मिला चश्मा व उपयोगी दवाएं

Share this:

– जांच शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे थे मरीज

-आयुष्मान कार्ड का मरीजों को मिलेगा लाभ

– मानव सेवा ही है सबसे बड़ी सेवा: मुखिया

Ajam khan, shivajinagar, samastipur: प्रखंड अंतर्गत बंधार पंचायत के राधाकांत राजकीय बुनियादी विद्यालय, बल्लीपुर बंधार परिसर में रविवार को मुखिया चंदन कुमारी की ओर से आंख जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति समस्तीपुर द्वारा प्रायोजित यह शिविर समस्तीपुर आई हॉस्पिटल के देख-रेख में हुआ। बंधार, परशुराम, सीमापर ,नंदे नगर, बाघोपुर सहित सीमावर्ती क्षेत्र के कई गांव के सैकड़ो की संख्या में लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। डॉ. लाल बाबू, डीओए पीएमसीएच पटना डॉ. पीपी गांधी, सुमित सहगल व नीरज कुमार ने लोगों के आंखों की जांच की।

मिला निःशुल्क चश्मा व दवा

बंधार पंचायत के मुखिया चंदन कुमारी एवं वारिसनगर के पूर्व विधायक विश्वनाथ पासवान द्वारा मरीजों को चश्मा, दवा सहित अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराए गए। बताया गया है कि जांच में जिन मरीजों को मोतियाबिंद की समस्या पाई गई है, उन्हें समस्तीपुर आई अस्पताल बुलाया गया। जहां पर उनका ऑपरेशन नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड के तहत किया जाएगा। मरीजों को लिए वहां रहना व भोजन की भी व्यवस्था की जाएगी। 

सबसे बड़ी सेवा है मानव सेवा : मुखिया

मुखिया चंदन कुमारी ने बताया कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। इसी उद्देश्य से अपने पंचायत के लोगों को नि:शुल्क जांच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन करवाने के लिए शिविर का आयोजन करवाया गया है। शिविर से गरीब वर्ग के लोगों को नि:शुल्क दवा एवं चश्मा दिया गया है। जिन मरीजों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन होगा, उन्हें आयुष्मान कार्ड के तहत समस्तीपुर आई अस्पताल में फ्री में ऑपरेशन किया जाएगा एवं रहने खाने का भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। मौके पर पंचायत समिति देवेंद्र कुमार चौधरी, सरपंच मिथिलेश सहनी, जयशंकर चौधरी, गुड्डू पासवान, अवधेश झा, सुनील यादव आदि मौजूद थे।

Share this: