नियमित फिजियोथेरेपी से सेरेब्रल पाल्सी के बच्चों का पुनर्वास सम्भव : आईएपी
Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Ranchi latest news, Jharkhand latest news, Dhanbad news : इंडियन एसोसिएशन ऑफ फ़िज़ियोथेरेपिस्ट धनबाद ब्रांच के तत्वावधान में विश्व फिजियोथेरेपी दिवस के अवसर पर धनबाद के मिशनरी ऑफ चैरिटी में निःशुल्क फिजियोथेरेपी कैम्प का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत केक काट कर हुई। उसके बाद वहां रह रहे सेरेब्रल पाल्सी के बच्चे, असहाय बुजुर्ग, एवं दिव्यांग लोगों को फिजियोथेरेपी चिकित्सा प्रदान की गयी। संस्था में सेवा देनेवालों को भी फिजियोथेरेपी के टिप्स बताये गये। अंत में लोगों ने अपने हाथों से खाना खिलाया गया।
नियमित फिजियोथेरेपी की आवश्यकता
धनबाद जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आये फिजियोथेरपिस्टों ने कहा कि यहां के लोगों को नियमित फिजियोथेरेपी की आवश्यकता है। नियमित भौतिक चिकित्सा से ही दिव्यांग बच्चों का पुनर्वास सम्भव है। उन्होंने कहा कि आई ए पी धनबाद ब्रान्च की ओर से यहां के लोगों के लिए व्हीलचेयर, एक्सरसाइज बॉल, सीपी-चेयर, अग्जिलरी क्रच, एल्बो क्रच, एवं अन्य सहायक सामग्री प्रदान की जायेगी।
कार्यक्रम में इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में फ़िज़ियोथेरेपिस्ट डॉ. मनोज सिंह, डॉ. सुशांत मंडल, डॉ. अरबिंद सिंह, डॉ. सुमनानंद झा, डॉ. संगीत गुप्ता, डॉ. चंदन भारती, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. संजय कुमार, अखलाक अहमद, डॉ. ओम प्रकाश प्रसाद, डॉ. निशांत कुमार, डॉ. विनय कुमार, डॉ. मुस्तफा अंसारी, डॉ, आशीष कुमार ठाकुर, डॉ. एस के दास, डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, मो. अब्दुल, अशोक कुमार मंडल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।