वाराणस की तर्ज पर कोयलांचल धनबाद में भी पहली बार भव्य गंगा शिव महाआरती का आयोजन 18 जुलाई 2022 को किया जाएगा। सावन की पहली सोमवारी के मौके पर धनबाद के बेकारबांध स्थित राजेंद्र सरोवर में गंगा शिव महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इसमें काशी के प्रसिद्ध आचार्य रणधीर अपने 12 सदस्य टीम के साथ इस भव्य गंगा शिव महाआरती का कार्य सम्पन्न कराएंगे।
कार्यक्रम का शुभारंभ संध्या 5:00 बजे भजन संध्या के साथ शुरू होगा। यह आयोजन बेकारबांध के राजेंद्र सरोवर के खुले आकाश में होगा। जहां तालाब के सामने हजारों लोग इस उत्सव में भाग लेंगे। यहां भगवान भोलेनाथ का एक विशाल कटआउट तैयार किया जाएगा। जहां लाइट और साउंड इफेक्ट के साथ इस महा आरती का आयोजन किया जाएगा।
जीटा आयोजित कर रहा है कार्यक्रम
धनबाद के ‘जीटा’ द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहर के आम से लेकर खास सभी को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए किसी भी प्रकार की पास की आवश्यकता नहीं है और ना ही किसी व्यक्ति को पूजन सामग्री लाने की आवश्यकता है। जीटा के अध्यक्ष अमितेश सहाय और महासचिव राजीव शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में सभी लोग बढ़-चढ़कर भाग लें।
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए होगी सामूहिक प्रार्थना
इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना से उबरने के बाद जिस प्रकार से समाज को नई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कोरोना के नई वैरिएंट से बचने के लिए सामूहिक प्रार्थना की जाएगी। जीटा ने घोषणा की है कि अब प्रत्येक साल सावन की प्रथम सोमवारी पर धनबाद के राजेंद्र सरोवर में गंगा महाआरती का आयोजन किया जाएगा। इस गंगा महाआरती के लिए धनबाद नगर निगम और जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। साफ सफाई का काम जोर-शोर से चल रहा है। जीटा के सदस्य धनबाद के व्यवसायी नंदू अग्रवाल ने बताया कि इस सावन में शिव महाआरती का उद्देश्य बाबा भोलेनाथ की कृपा से समाज की सुख समृद्धि की कामना है।