Jharkhand Update News, Dhanbad, Gangster prince Khan House Crooked : झारखंड के धनबाद का कुख्यात गैंगस्टर पिछले 2 वर्षों से फरार है। वह कहीं विदेश में छिपा है। इस बीच यह महत्वपूर्ण खबर सामने आई है कि धनबाद पुलिस उस पर शिकंजा करते हुए शुक्रवार को उसके घर की कुर्की जब्ती की है। वासेपुर कमर मखदूमी रोड में गैंगस्टर प्रिंस खान के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई को लेकर जिला पुलिस ने भारी पुलिस बल तैनात कर रखा था। बैंक मोड़, भूली समेत कई थानों की पुलिस वासेपुर में मौजूद है। दंडाधिकारी के रूप में सीओ धनबाद प्रशांत लायक और थानेदार प्रभात रंजन भी मौजूद रहे। कुर्की कार्रवाई में प्रिंस खान के घर के समान, खिड़की और दरवाजे तोड़ कर निकाले गए।
कारोबारियों को धमकी देकर करता रहा है वसूली, अभी भी उसके गुर्गे सक्रिय
धनबाद सहित कई जगहों के कारोबारियों को प्रिंस खान धमकी देता रहा है। सोशल मीडिया पर वीडिया जारी कर लह सीधे व्यापारियों, कारोबारियों को धमकी देता है। कई बार सीधे उसने पुलिस विभाग को भी चुनौती दी है। वह फर्जी पासपोर्ट के जरिए भारत छोड़कर किसी अन्य देश में छिपा बैठा है। कोयलांचल में इन दिनों वह व्यवसायी,चिकित्सक, कारोबारी के आवास व प्रतिष्ठान पर गोलीबारी कर रंगदारी वसूलने का धंधा तेजी से चल रहा है। प्रिंस खान के गुर्गे लगातार लोगों को धमकी देते हैं, खुलेआम फायरिंग करते हैं। उसके गुर्गे जिले के कई नामी-गिरामी लोगों के आवास-ऑफिस पर गोलीबारी कर परचा फेंकते हैं और रंगदारी की मांग करते हैं।