वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान पर अब धनबाद पुलिस ने चारों तरफ से शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पुलिस ने पिछले दो दिनों में प्रिंस के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि इससे पूर्व पुलिस ने प्रिंस खान के कई परिचितों को थाना बुलाकर पूछताछ की है। प्रिंस के साथ संबंध रखने वाले हर किसी पर पुलिस दबाव बनाने में लगी है। इधर डब्लू अंसारी को गोली मारने के मामले में धनबाद पुलिस ने वासेपुर के दो अन्य युवकों को भी हिरासत में लिया है। देर रात ही उन दोनों युवकों को उठा लिया गया था। हिरासत में लिए गए लोगों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है। पूछताछ में पुलिस को क्या जानकारी मिली है यह अब तक उजागर नहीं हो पाया है।
वासेपुर और बैंक मोड़ में भय का माहौल
इस मामले में पुलिस काफी गोपनीयता भी बरत रही है। जिन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है वह पहले भी कुछ मामलों में जेल जा चुके हैं। वही इधर डब्लू की स्थिति अस्पताल में गंभीर बताई जा रही है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। प्रिंस खान के लगातार धमकी देने और गोलीबारी करने वाली घटना से वासेपुर में खौफ का माहौल है। एक तरफ अप्सरा प्रतिष्ठान के मालिक मोहम्मद सलीम अपने घर से नहीं निकल रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर डबलू को गोली मारने की घटना के बाद इलाके में दहशत है। वही बैंक मोड़ के व्यवसायियों में भी प्रिंस के नाम पर डर का माहौल है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले पुराना बाजार के व्यवसाई मुकेश केजरीवाल को भी प्रिंस के नाम की धमकी आई थी। इसके बाद से ही वह काफी डरे हुए हैं।