Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Gas Leak : दूध की फैक्ट्री से अचानक निकलने लगी अमोनिया गैस,इसके बाद…

Gas Leak : दूध की फैक्ट्री से अचानक निकलने लगी अमोनिया गैस,इसके बाद…

Share this:

Bihar Update News, Hajipur, Ammonia Gas Leak From Milk Factory, 40 People Suffered From Breathing problem : बिहार में हाजीपुर शहर के इंडस्ट्रियल एरिया स्थित राज फ्रेश दूध की फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस लीक करने लगी। बताया जाता है कि अमोनिया गैस का चैंबर फटने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। गैस रिसाव में 40 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इनमें करीब 24 लोग डेयरी में काम करने वाले और शेष स्थानीय लोग शामिल हैं। करीब एक घंटा बाद गैस के रिसाव पर काबू पाया गया।15 एंबुलेंस को राज दूध फैक्ट्री भेजा गया।

आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ

आंख में जलन और सांस फूलने की शिकायत के बाद उनमें से 32 को सदर अस्पताल ले जाया गया। घटना राज फ्रेश मिल्क के पाश्चुराइजेशन यूनिट में शनिवार की रात 10 बजे की है। पुलिस ने इंडस्ट्रियल एरिया में दूध फैक्ट्री व आस-पास की फैक्ट्रियों को खाली करा दिया। एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने फैक्ट्री से बेसुध मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया।

Share this: