Jamshedpur News : बांग्लादेश में आरक्षण के नाम पर शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने हिंसात्मक रूप ले लिया. लाखों प्रदर्शनकारी ने सड़कों पर उतारकर हिंसा फैला रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश छोड़कर भारत आ चुकी हैं. इस मामले में एक विज्ञप्ति जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला आईटी सेल प्रभारी अविनाश मोहंती ने कहा कि वहां हिंदुओं की हालत बद से बदतर हो गयी है. उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के नरसंहार की ओर इशारा करते हुए कहा कि वहां हालात बेहद खराब हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं का नरसंहार हो रहा है. प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाएं। अविनाश मोहंती ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री से आग्रह करना चाहता हूं कि उनकी रक्षा कर उनको सुरक्षित किया जाए. वहां दिन पर दिन हिंदुओं की हालत खराब होती जा रही है. मैं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री और विदेश मंत्री से अपील करता हूं कि वे तुरंत इस मामले को लेकर इसका समाधान निकाले।
बांग्लादेश में हो रहा हिंदुओं का नरसंहार, उनकी सुरक्षा के लिए कदम उठाएं पीएम मोदी : अविनाश मोहंती
Share this:
Share this: