Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Get your voter ID card made : नए वोटरों के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन का मौका

Get your voter ID card made : नए वोटरों के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संशोधन का मौका

Share this:

Ranchi Jharkhand latest Hindi news : वैसे युवा मतदाता, जिनकी उम्रएक अक्टूबर 2023 तक 18 वर्ष हो रही हो, वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। वैसे नागरिक जिनका नाम अभी भी मतदाता सूची में शामिल नहीं है, वे भी इसके लिए अपना निबंधन करा सकते हैं। मतदाता सूची में किसी प्रकार का संशोधन भी कराया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर राज्य में बुधवार से मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होगा, जिस दौरान ये कार्य निष्पादित किए जाएंगे।

8 दिसंबर तक दर्ज कराई जा सकती है आपत्ति

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रविकुमार ने बताया कि वैसे मतदाता जिनका जन्म एक अक्टूबर 2005 से पहले हुआ है, वे अपना नाम मदाता सूची में शामिल करवा सकते हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, बुधवार को सभी मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन किया जाएगा। संशोधन को लेकर इसपर आठ दिसंबर तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। इस बीच मतदाता सूची में नाम शामिल कराने या संशोधन को लेकर सभी मतदान केंद्रों पर चार विशेष कैंप आयोजित की जाएंगी।

12, 13 ,19 और 20 नवंबर को विशेष कैंप लगेगा 

विशेष कैंप 12 नवंबर, 13 नवंबर, 19 नवंबर तथा 20 नवंबर को आयोजित की जाएंगी। आयोग द्वारा 26 दिसंबर तक आपत्तियों और दावों का निष्पादन किया जाएगा। अगले वर्ष पांच जनवरी को अंतिम रूप से मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मतदाता सूची में नाम शामिल कराने के लिए फार्म छह, नाम हटाने के लिए फार्म सात, सुधार के लिए फार्म आठ मतदान केंद्रों पर बीएलओ को भरकर दे सकते हैं। आयोग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्लयू डाट एनवीएसपी डाट इन या वोटर हेल्प लाइन के माध्यम से आनलाइन फार्म भी भरे जा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए टाल फ्री नंबर 1950 पर भी संपर्क किया जा सकता है।

Share this: