होम

वीडियो

वेब स्टोरी

झूला झूलते – झूलते बच्ची के गले में फंसी रस्सी, अस्पताल ले गए लेकिन नहीं बची जान

IMG 20240824 WA0028

Share this:

Dhanbad news, Jharkhand news : धनबाद जिला अंतर्गत कोलाकुसुमा में शुक्रवार को विचित्र घटना हुई। इसमें एक सात साल की बच्ची की जान चली गई। बताया जा रहा है कि नेहा को झूला झूलने में बहुत आनंद आता था, वही मौत की वजह बन गई। जिस समय हादसा हुआ वह लान में अकेली थी। चार साल का भाई भी बगल में ही खेल रहा था। एक कामवाली थी जो किचन में खाना बनाने में व्यस्त थी। झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई। बच्ची जब छटपटा रही थी तो कामवाली की नजर उसपर पड़ी। पड़ोस के लोगों ने भी देखा। सभी दौड़े और गले में फांसी रस्सी को खोला। बच्ची को आनन- फानन में एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया। लेकिन डॉक्टर उसकी जान बचाने में असफल रहे। इसके बाद बच्ची के पिता मिथिलेश कुमार व उसकी मां को मामले की जानकारी दी गई। बता दें कि कोलाकुसुमा फेज दो की उड़ियापट्टी में यह घटना घटी है। हादसे के बाद पूरे मोहल्ले में शोक का माहौल है।

माता-पिता के पहुंचने से पहले ही बच्ची ने तोड़ा दम

सूचना मिलते ही बच्ची के माता-पिता अस्पताल पहुंचे, लेकिन मां के पहुंचने से पहले ही बच्ची की मौत हो चुकी थी। परिवार के लोगों ने बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराने का अनुरोध किया। कहा कि हमलोग किसी पर भी आरोप नहीं लगा रहे। उनके अनुरोध पर बच्ची का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया। बच्ची की मौत से पूरे मोहल्ले में मातम है। 

Share this:




Related Updates


Latest Updates