Dhanbad News : धनबाद पुलिस द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आज पुलिस केंद्र में संपन्न हुआ। अमर शहीद स्वर्गीय रणधीर प्रसाद वर्मा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर शुक्रवार को सेमीफइनल के दो मैच खेले गए ।
पहला सेमी फाइनल मैच पुलिस और सुदामडीह की टीम के बीच खेला गया जिसमे सुदामडीह ने 12 रन से मैच जीता । इस मैच में सुदामडीह ने पुलिस की टीम को 129 रन का टारगेट दिया था।
दूसरा सेमी फाइनल गोल्फ ग्राउंड और गोविंदपुर 11 की टीम के बीच खेला गया जिसमें 100 रन का टारगेट दिया गया था और गोल्फ ग्राउंड की टीम ने 22 रनों से मैच को जीत कर फाइनल में प्रवेश किया।
ट्यूर्नामेंट का फाइनल मैच सुदामडीह और गोल्फ ग्राउंड की टीम के बीच खेला गया। गोल्फ ग्राउंड की टीम ने 148 रन का टारगेट दिया था और गोल्फ ग्राउंड ने 48 रन से मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया।
मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर रीता वर्मा ने विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन , सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी धीरेन्द्र नारायण बंका समेत पुलिस के अन्य पदाधिकारी व जवान भी उपस्थित थे।
गोल्फ ग्राउंड टीम ने सुदामडीह को हराकर खिताब जीता
Share this:
Share this: