Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

GOOD INITIATIVE : चाईबासा में खुलेगा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण केंद्र, उदघाटन 2 मई को, तीन सामाजिक संस्थाओं और जिला प्रशासन के बीच हुआ एमओयू

GOOD INITIATIVE : चाईबासा में खुलेगा कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण केंद्र, उदघाटन 2 मई को, तीन सामाजिक संस्थाओं और जिला प्रशासन के बीच हुआ एमओयू

Share this:

भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति रांची, लायंस क्लब चाईबासा और लायंस क्लब चाईबासा की लावण्या टीम ने संयुक्त रूप से पश्चिम सिंहभूम समाहरणालय सभागार में उपायुक्त, उपविकास आयुक्त और जिला समाज कल्याण पदाधिकारी की उपस्थिति में एमओयू हस्ताक्षर किया गया। तीनों संस्थाओं और जिला प्रशासन के बीच कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण केंद्र के लिए चाईबासा के पुराने अनुमंडल कार्यालय की जगह को केंद्र के रूप में स्थापित करने के लिए सहमति प्रदान की गई। इस केंद्र का उदघाटन 2 मई को किया जाएगा।

इनकी उपस्थिति में हुआ एमओयू

आज आयोजित इस कार्यक्रम में भगवान महावीर विकलांग सेवा समिति की ओर से चेयरमैन श्री ललित केडिया, लायंस क्लब जमशेदपुर टाटा नगर से पूर्व जिला पाल रजनीश कुमार, लायन संजय पांडे, लायन साकेत नंदी, लायन सुब्रतो डे, लायन संजीव कुमार, लायन कमल चौधरी, लायंस क्लब चाईबासा से लायन पंकज भलोटिया, लायन सचिन अग्रवाल, लायन कुणाल सराफ और लायंस क्लब चाईबासा लावण्या से शालिनी सराफ, लायन श्वेता प्रकाश, लायन पिंकी अग्रवाल और लायन नम्रता प्रकाश उपस्थित थे।

हरेक माह वितरित होगा नि:शुल्क कृत्रिम अंग

एमओयू में उपायुक्त, उपविकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, श्री ललित केडिया जी, पंकज भालोटिया और शलिनी सराफ ने हस्ताक्षर किए।
केंद्र में हर माह कि 24 तारीख से 30 तारीख तक निशुल्क कृतिम अंग प्रदान किया जाएगा। साथ ही साथ इस केंद्र का उद्घाटन 2 मई को होना सुनिश्चित हुआ है।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में बेस बिरुली जी का अहम योगदान रहा।

Share this: