Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update, Gumla news, plantation in Gumla : श्री सर्वेश्वरी समूह – शाखा रांची (औघड़ भगवान राम आश्रम, अघोर पथ, लेक रोड पश्चिम, रांची) के तत्वावधान में 20 अगस्त रविवार को “सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान : वर्ष – 2023” के पांचवें चरण का आयोजन गुमला जिला के भरनो क्षेत्र स्थित राजकीय कृत कन्या मध्य विद्यालय में किया गया। कार्यक्रम में आम, अमरूद, मोहगनी, सागवान, आंवला, जामुन, बेल इत्यादि के 315 पौधों का रोपण एवं वितरण किया गया।
विद्यालय परिसर में 25 पौधों का रोपण
कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय परिसर के अन्दर लगभग 25 पौधों का रोपण किया गया। उसके पश्च्यात ग्रामीण बंधुओं के बीच एक लघु गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें श्री सर्वेश्वरी समूह का संक्षिप्त परिचय देते हुए समूह द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में भी ग्रामीण बंधुओं को अवगत कराया गया। साथ ही, वृक्षों की कमी से हो रहे दुष्परिणामों के बारे में अवगत करते हुए वृक्षों के बचाव के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया। गोष्ठी के बाद ग्रामीण बंधुओं के बीच लगभग 290 पौधों का वितरण किया गया।
पेड़ पौधों को बचाने के लिए किया जा रहा जागरूक
‘सर्वेश्वरी वृक्षारोपण अभियान’ के माध्यम से लोगों को वृक्ष लगाने एवं वृक्षों को बचाने के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि आज के कार्यक्रम के पूर्व गुमला जिला के ही गंगड़ा ग्राम एवं सिमडेगा जिला के जुरकेला क्षेत्र स्थित कोइन्जारा ग्राम में रांची की समूह शाखा ने लगभग 1,500 से अधिक पौधों का रोपण एवं वितरण किया है। कार्यक्रम में भरनो प्रखण्ड प्रमुख पारस नाथ, उप-प्रमुख एतवा उरांव, सांसद प्रतिनिधि मुन्ना साही, बी. आर. पी – शमीम एजाज भी शामिल हुए।
इन्होंने किया सहयोग
विद्यालय की ओर से समस्त कार्यक्रम के कुशल आयोजन में रमेश पाण्डेय, स्नेहा कुमारी, हरिकान्त शर्मा, दुनहा उरांव का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। श्री सर्वेश्वरी समूह – शाखा रांची की ओर से शशिभूषण मिश्रा, हेमन्त नाथ शाहदेव, वीरेन्द्र चौबे, उमा शंकर नन्द, आदित्य नाथ शाहदेव, समरेन्द्र सिंह, राधा मोहन मिश्रा, मनन्द सिंह, हिमांशु ठाकुर, सुधांशु ठाकुर, गौरीशंकर षाड़ंगी, राजेन्द्र प्रसाद, शिव शंकर षाड़ंगी, सोमेश कुमार पाण्डेय, यदुनाथ शाहदेव के साथ लगभग 35 श्रद्धालु-सदस्यगण शामिल हुए।