Bihar news : शुक्रवार की शाम को नीतीश कैबिनेट की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है कि बिहार में बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। नीतीश कुमार की कैबिनेट ने राज्य में मनरेगा के तहत बिहार बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2024 की स्वीकृति दी गई है। यह प्रावधान किया गया है कि बेरोजगारी का आवेदन देने के बाद आवेदक को अगर पंद्रह दिन के भीतर रोजगार नहीं मिलता है तो राज्य सरकार की ओर से रोजगार मांगने वाले को मांग तिथि से तय सीमा के भीतर दैनिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
ये भी पढ़े: आइसक्रीम में मिल गई इंसान की उंगली, आज तक बना है इसका राज, जानिए
अगले साल होना है विधानसभा चुनाव
कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। बता दें कि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव का आयोजन हो सकता है। ऐसे में बिहार के युवाओं को ध्यान में रखते हुए नीतीश कुमार के इस फैसले को मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है।