Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Good news : गिरिडीह की कपिलो ग्राम पंचायत ने हासिल किया बड़ा मुकाम, राज्य की और पंचायतें भी लें सीख, जानें क्या है खासियत इस ग्राम पंचायत की

Good news : गिरिडीह की कपिलो ग्राम पंचायत ने हासिल किया बड़ा मुकाम, राज्य की और पंचायतें भी लें सीख, जानें क्या है खासियत इस ग्राम पंचायत की

Share this:

Ranchi news, Jharkhand news, Giridih news : मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन की पंचायती राज व्यवस्था को सशक्त करने की कड़ी अब मजबूत हो रही है और इसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आने लगे हैं। सरकार के प्रयास का प्रतिफल है कि नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में सोमवार को झारखण्ड के गिरिडीह स्थित कपिलो ग्राम पंचायत को नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार दिया गया। यह पुरस्कार पूरे भारत में उत्कृष्ट कार्य करनेवालीं तीन ग्राम पंचायतों को दिया गया है। केन्द्रीय पंचायत राज मंत्री द्वारा यह पुरस्कार पंचायत के मुखिया को दिया गया। मालूम हो कि पंचायत राज मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष विकास योजनाओं के समग्र कार्यान्वयन एवं स्थानीय स्वशासन में पंचायती राज संस्थानों के कार्य निष्पादन को बेहतर कार्य करनेवालीं पंचायती राज संस्थाओं को पुरस्कृत किया जाता है। विभिन्न पुरस्कार के श्रेणियों में से कपिलो ग्राम पंचायत द्वारा नानाजी देशमुख सर्वोत्तम पंचायत सतत विकास पुरस्कार की श्रेणी में उत्कृष्ट कार्य किया है। 

बुनियादी ढांचा में आत्मनिर्भर ग्राम पंचायत

ग्राम पंचायत कपिलो गिरिडीह के बिरनी प्रखण्ड में स्थित है। कपिलो पंचायत का गठन चार गांवों से होता है…कपिलो, पंडाना कला, राजमनिया और चानो। ग्राम पंचायत ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत मूल्यांकन वर्ष में 96 पक्का आवास का निर्माण किया। पंचायत में कॉमन सर्विस सेंटर स्थापित है। साथ ही, पंचायत सचिवालय में ही पंचायत का अपना सिस्टम सेटअप संचालित है। पंचायत में आकर्षक पंचायत भवन के साथ-साथ आकर्षक आंगनबाड़ी केन्द्र, विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, प्रज्ञा केन्द्र एवं ज्ञान केन्द्र की स्थापना की गयी है। पंचायत भवन और विद्यालय में छात्र -छात्राओं के लिए अलग-अलग शौचालय का, आंगनबाड़ी केन्द्रों में क्रियात्मक स्वच्छ शौचालय की सुविधा उपलब्ध है। कपिलो में पुस्तकालय, सामुदायिक केन्द्र, सात आंगनबाड़ी केन्द्र और खेल का मैदान भी उपलब्ध है। कपिलो को सतत विकास लक्ष्य के सभी विषयों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार मिला है। कपिलो को सतत विकास लक्ष्य के सभी विषयों में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कार मिला है ; सिर्फ बुनियादी ढांचा में आत्म निर्भर के लिए नहीं।

हर घर बिजली और पेयजल

कपिलो के हर घर बिजली की व्यवस्था है। वहां घरेलू उपयोग के लिए 24 घंटे बिजली उपलब्ध रहती है। हर घर में नल से शुद्ध पेयजल सुविधा उपलब्ध है तथा जल भंडारण सुविधा के लिए स्टोरेज टैंक भी है। पंचायत का अपनी एम्बुलेंस भी उपलब्ध है, जिसमें आॅक्सीजन सहित सभी सुविधा उपलब्ध है। ग्राम पंचायत को बुनियादी ढांचा में और भी बेहतर बनाने हेतु सभी शिक्षण संस्थानों को डिजिटल शिक्षा से जोड़ने की योजना है। सभी सभी कच्चे आवास को पक्के में परिवर्तित किया जायेगा। 

‘पंचायतों में बुनियादी व्यवस्था को मजबूत करने हेतु सरकारी योजनाओं के साथ साथ इनोवेशन की भी जरूरत है। नवाचार विकास को गति प्रदान करता है। इस प्रकार की नीति संस्कृति और श्रेष्ठ प्रथाओं को प्रोत्साहन देना होगा और इन्हें अन्य गांवों में भी अपनाना होगा, ताकि हर गांव समृद्ध बने।’

निशा उरांव, निदेशक पंचायती राज।

Share this: