Indian Railway, Jharkhand News : रांची से गिरिडीह और गिरिडीह से रांची की यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही इस मार्ग पर रेल सेवा का परिचालन शुरू हो जाएगा। यह ट्रेन रांची से टाटीसिल्वे, बरकाकाना, कोडरमा होते हुए गिरिडीह तक का सफर तय करेगी। इससे इतर मेसरा, बरकाकाना, हजारीबाग टाउन, कोडरमा और धनवार में इसका कमर्शियल स्टॉपेज होगा। इसमें स्लीपर कोच के अलावा 14 कोच की मौजूदगी होगी। बताते चलें कि इस मार्ग से होकर बड़ी संख्या में यात्रियों की आवाजाही होती है और इस रूट के लिए ट्रेनों के परिचालन की मांग वर्षों से हो रही थी। अच्छी बात यह भी कि इस रूट से होकर कई कनेक्टिंग ट्रेन के सहारे आप देश के विभिन्न शहरों की भी यात्रा कर पाएंगे।
ट्रेंन का नाम रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस
आपको बता दें इस ट्रेन का नाम रांची- न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस है, जो आपको सात घंटे में गंतव्य तक पहुंचाएगी। रांची से यह ट्रेन सुबह 6.10 बजे खुलेगी, जो दोपहर 1.10 बजे गिरिडीह पहुंचेगी। लगभग 50 मिनट के ठहराव के बाद यह गिरिडीह से रांची के प्रस्थान करेगी। यह भी बता दें कि इस ट्रेन का परिचालन हर दिन होगा।
किराया और परिचालन के लिए करना होगा इंतजार
बहरहाल, रेलवे ने इस रूट पर इस ट्रेन के परिचालन को हरी झंडी दे दी है। हालांकि, रेलवे ने इसकी तिथि अभी तक घोषित नहीं की है। साथ ही इसका भी किराया तय नहीं किया है। इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। बता दें कि इस रूट पर सीधी ट्रेन सेवा नहीं होने के कारण लोग या तो बसों या फिर अपनी निजी गाड़ियों से सफर करते थे, जो काफी महंगी साबित होती थी। इस ट्रेन के शुरू हो जाने से यात्रियों को राहत तो मिलेगी ही, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। ऐसा माना जा रहा है।