नागरिकों से अपील : मतदान केन्द्र पर जाकर अपने बीएलओ के साथ सेल्फी/ फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर बीएलओ का करें उत्साहवर्द्धन
Ranchi news, Jharkhand news, Ranchi update, Jharkhand news : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार की पहल और निर्देश पर फेसबुक, ट्विटर आदि पर 01 घंटे का विशेष “हैश टैग अभियान” 27 अक्टूबर को सुबह 11:00 से 12:00 बजे के बीच चलाया जाना निर्धारित है।”मुझे अपने बीएलओ पर गर्व है” की थीम पर उक्त एक घंटे का अनूठा कार्यक्रम पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
बीएलओ की भूमिका अत्यन्त महत्त्वपूर्ण
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि पूरी निर्वाचन प्रणाली में हमारे बीएलओ की भूमिका अत्यन्त महत्त्वपूर्ण है। उनके कार्य को समुचित सम्मान देने व उनका उत्साहवर्द्धन करने के लिए आगामी 27 अक्टूबर को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 12:00 बजे के बीच 01 घंटे तक सोशल मीडिया पर हैश टैग अभियान #ProudOfMyBLO चलाया जाना है। उन्होंने बताया कि 27 अक्टूबर को सभी बूथों के बीएलओ अपने-अपने बूथ पर मौजूद रहेंगे। ऐसे में राज्य के अधिकारियों, कर्मचारियों, मतदाताओं, विभिन्न वर्गों के सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं, छात्र-छात्राओं से अपील की जा रही है कि वे अपने बूथ पर मौजूद, अपने बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के साथ सेल्फी लेकर सुबह 11 से 12 बजे के बीच अपने-अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपरोक्त हैशटैग के साथ पोस्ट करें। उन्होंने कहा कि उक्त अभियान न केवल मतदाता जागरूकता के लिए सहयोगी साबित होगा, बल्कि पूरे निष्ठा से कार्य कर रहे सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) के मनोबल को बढ़ानेवाला भी होगा। उन्होंने सभी जिलों में सक्रिय सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर युवाओं से भी अपील की है कि वे इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपने स्तर से भी यथासम्भव स्वैच्छिक सहयोग प्रदान करें।