Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

गांव के लोगों को साथ लेकर चल रही है सरकार :  हेमन्त 

गांव के लोगों को साथ लेकर चल रही है सरकार :  हेमन्त 

Share this:

लातेहार के कुंदरी गांव में ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’, में शामिल हुए मुख्यमंत्री 

Ranchi news, Jharkhand news, Latehar news : झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ अभियान को पूरा देश देख रहा है। इस अभियान का अनुसरण देश के अन्य राज्य भी कर रहे हैं और लोगों के द्वार तक पहुंच रहे हैं। मैंने पूर्व में ही कहा था, जब यहां आदिवासी-मूलवासी की सरकार बनेगी, तो यह सरकार गांव के लोगों के साथ संचालित होगी। यही वजह है कि आज गांव-गांव पदाधिकारी शिविर आयोजित कर लोगों की समस्याओं को सुन रहे हैं और उनका समाधान भी कर रहे हैं। ये बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहीं। मुख्यमंत्री लातेहार जिला के लातेहार प्रखंड स्थित कुंदरी गांव में आयोजित ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष आपके द्वार पर शिविर लगा कर आपकी समस्याओं का समाधान होगा। 

हर वर्ग के लोगों को मिल रहा योजना का लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजित शिविर के माध्यम से लोगों की समस्याएं और तकलीफें सीधे मुझ तक आती हैं। सरकार ने हर वह योजना बनाने का कार्य किया है, जिससे राज्य मजबूत हो सके और यहां के गांव में निवास करनेवाले लोग सशक्त हो सकें। हमारी सरकार हर वर्ग के लोगों को योजना का लाभ दे रही है, किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं। एक लम्बी लकीर खींचने का प्रयास किया जा रहा है। 

भूमि की त्रुटियों का समाधान होगा

मुख्यमंत्री ने कहा कि भूमि को लेकर त्रुटियां पूरे राज्य में है। इसका समाधान आनेवाले दिनों में किया जायेगा। आपकी सरकार ने वर्षों से संघर्ष कर रहे नेतरहाट के लोगों की भूमि को वापस किया है। नेतरहाट फील्ड फायरिंग रेंज की अधिसूचना रद्द की गयी। राज्य में कई किसानों की भूमि वापस हुई है। भूमि की त्रुटियों को सुधारना आवश्यक है। विश्वास रखें, आनेवाले समय में इसका समाधान होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लातेहार में कार्य कर रही खनन कम्पनियां यहां के स्थानीय युवाओं को भारी वाहन और खनन कार्य में उपयोग की जानेवालीं मशीनों के संचालन करने का प्रशिक्षण देंगी। इसके लिए जिला प्रशासन को खनन कम्पनियों द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र प्रारम्भ कराने का निर्देश दिया गया है, ताकि यहां के स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। राज्य सरकार ने राज्य में कार्य करनेवाले उद्योग में स्थानीय लोगों के नियोजन हेतु 75 प्रतिशत आरक्षण सम्बन्धी कानून भी बनाया है। 

सरकार कर रही मदद, लाभ लें

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वरोजगार के लिए सरकार मदद कर रही है। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत विभिन्न तरह के छोटे व्यापार के लिए ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके जरिये युवा अपनी पसंद का व्यापार कर सकते हैं। हजारों युवाओं ने इस योजना का लाभ लिया और स्वरोजगार की ओर अग्रसर हुए हैं। 

बेहतर शिक्षा के लिए सरकार कर रही प्रयास

मुख्यमंत्री ने कहा राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का सरकार प्रयास कर रही है। बच्चियों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना से जोड़ा जा रहा है। बच्चे डॉक्टर, इंजीनियर और अफसर बनें, इसके लिए उन्हें प्रतियोगिता-परीक्षा की तैयारी से लेकर विभिन्न कोर्सेस को करने के लिए गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जायेगा। इसके तहत उन्हें 15 लाख रुपये तक का शिक्षा ऋण दिया जायेगा। इसके लिए उन्हें कोई गारंटी नहीं देनी होगी। सरकार इसके लिए गारंटर बनेगी। झारखंड के 50 बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इसके लिए उन्हें शत-प्रतिशत स्कॉलरशिप सरकार दे रही है। इस अवसर पर मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह, विधायक लातेहार बैजनाथ राम, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, पुलिस उप महानिरीक्षक, पलामू प्रमंडल, उपायुक्त लातेहार, पुलिस अधीक्षक लातेहार, जिला के पदाधिकारीगण, ग्रामीण,  स्कूली छात्र-छात्राएं एवं शिविर में आये हजारों लाभुक उपस्थित थे।

Share this: