Ranchi news, Jharkhand news, governor CP Radhakrishnan : राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने रविवार को राज भवन में संयुक्त रूप से पोंगल, सोहराई एवं टुसु पर्व के साथ-साथ त्रिपुरा, मेघालय एवं मणिपुर के राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा देश विविधताओं से भरा है, लेकिन विविधता में एकता है। हम सब एक हैं और एक रहेंगे। भारत के विभिन्न प्रदेशों में मनाये जाने वाले पर्व, त्योहार एवं उत्सव की अवधारणा एवं उद्देश्यों में भी समानता है। पोंगल पर्व फसल पैदावार वाले के लिए प्रकृति, किसान एवं पशु के प्रति आभार प्रकट करने का पर्व है। हमारे किसान बिना किसी लोभ-लालच के सूर्य की भांति नियत समय पर खेत की ओर निकाल जाते हैं। उन्होंने कहा कि सोहराई एवं टुसु पर्व के केन्द्रबिन्दु में भी प्रकृति, कृषि एवं पशु की पूजा ही हैं, जो हमारे जीवन के आधार हैं।
त्रिपुरा, मेघालय एवं मणिपुर का गौरवशाली इतिहास
राज्यपाल ने कहा कि त्रिपुरा, मेघालय एवं मणिपुर प्रकृति की गोद में बसे हैं। इनका गौरवशाली इतिहास रहा है एवं गरिमामयी विरासत रही है। सांकृतिक विविधताओं से भरे पड़े हैं ये। माननीय प्रधानमंत्री जी के ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ कार्यक्रम के तहत हम एक-दूसरे की संस्कृति से अवगत हो रहे हैं। आपसी सौहार्द एवं समन्वय की भावना भी प्रगाढ़ हो रही है। राज्यपाल ने देश के विकास के लिए सभी से साथ मिलकर कार्य करने का आह्वान किया एवं कहा कि हम सभी का दायित्व है कि हम सब ‘विकसित भारत@2047’ में प्रतिबद्ध होकर अपना योगदान दें। उक्त अवसर पर विभिन्न प्रदेशों के लोगों द्वारा लोक नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति भी की गयी। राज्यपाल इस समारोह के पूर्व राज भवन के मूर्ति गार्डेन में आयोजित पोंगल उत्सव में सम्मिलित हुए एवं पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने सभी के सुख-समृद्धि की कामना की।