Jharkhand news, Jharkhand update, Ranchi news, Ranchi update : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड में सर्वत्र समारोह का आयोजन होगा। राज्य के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन दुमका के पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में झंडोत्तोलन करेंगे। जबकि, मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन करेंगे। इसके अलावा राज्य सरकार के मंत्री विभिन्न जिला मुख्यालयों में झंडोत्तोलन करेंगे। इस बाबत मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र भेज दिया है। मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन पूर्वाह्न 9:00 बजे झंडोतोलन करेंगे। इसके पश्चात वह शहीद चौक स्थित स्मारक के समक्ष पूर्वाह्न 9:40 में झंडोतोलन करेंगे। वहीं, विधानसभा में विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो साढ़े पूर्वाह्न 09 बजे करेंगे झंडोतोलन करेंगे।
वहीं, कांग्रेस भवन में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर पूर्वाह्न 10:00 बजे झंडोतोलन करेंगे।
कब कहां कौन फहराएगा तिरंगा
भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पूर्वाह्न 10.30 बजे झंडोत्तोलन करेंगे।
जेएमएम कैंप कार्यालय में गुरुजी पूर्वाह्न 11:30 में झंडोत्तोलन करेंगे। वहीं, प्रोजेक्ट भवन में गृह सचिव अविनाश कुमार पूर्वाह्न 11 बजे झंडोत्तोलन करेंगे।
नेपाल हाउस में विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह पूर्वाह्न 10 बजे झंडोत्तोलन करेंगे।
रांची कलेक्ट्रेट डीसी ऑफिस में पूर्वाह्न 10:30 बजे झंडोत्तोलन होगा। जबकि, झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन में पूर्वाह्न 9:00 बजे झंडोत्तोलन होगा।
वहीं, झारखंड पुलिस एसोसिएशन में पूर्वाह्न 9:30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा।
रांची एसपी के आवास में पूर्वाह्न 8:00 बजे झंडोत्तोलन होगा। वहीं, एफएफपी बिल्डिंग में पंचायती राज सचिव राजीव अरुण एक्का पूर्वाह्न 9:30 में झंडोतोलन करेंगे।
इसी तरह रांची सिविल कोर्ट में पूर्वाह्न 8:00 बजे और जिला बार एसोसिएशन में पूर्वाह्न 8:30 बजे झंडोत्तोलन होगा। आवास बोर्ड में पूर्वाह्न 8.30 बजे झंडोत्तोलन किया जायेगा। जबकि, संचार निगम में पूर्वाह्न 9.00 बजे झंडोत्तोलन होगा।
रांची एरिया बोर्ड में पूर्वाह्न 9.15 बजे, बिजली बोर्ड मुख्यालय में पूर्वाह्न 10.30 बजे, डीएसपीएमयू में पूर्वाह्न
9.00 बजे और रांची विश्वविद्यालय में पूर्वाह्न 9.30 बजे झंडोत्तोलन होगा।