Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

राज्यपाल बोले- बीएसएफ के गौरवशाली इतिहास पर गर्व है, दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए महामहिम

राज्यपाल बोले- बीएसएफ के गौरवशाली इतिहास पर गर्व है, दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए महामहिम

Share this:

Jharkhand News, hazaribagh news: झारखंड के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का गौरवशाली इतिहास रहा है, इस पर हम सभी को गर्व है। महामहिम हजारीबाग के मेरु बीएसएफ कैम्प में उपनिरीक्षक बैच संख्या 67 ‘दीक्षांत परेड समारोह‘ को संबोधित कर रहे थे l
उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर जवान राष्ट्र की सीमाओं की रक्षा करने के साथ आतंकवाद, तस्करी एवं आपराधिक गतिविधियों के नियंत्रण में सदैव सचेष्ट रहते हैं। राष्ट्र के प्रति उनका समर्पण व कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्धता सभी के लिए प्रेरणा दायक है। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल ने 1971 के युद्ध में अपनी दक्षता व साहस का प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय योगदान दिया है। देश के लिए किए गए सराहनीय कार्य के लिये बीएसएफ को सलाम है।
राज्यपाल ने सभी प्रशिक्षु उप-निरीक्षक को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी को मातृभूमि की सुरक्षा व सेवा करने का अहम अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने इन उप निरीक्षकों द्वारा प्रदर्शित परेड की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रशिक्षण के दौरान आपके द्वारा की गई कड़ी मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आपने जिस करियर का चयन किया है, वह चुनौतीपूर्ण व सम्मानजनक है। राष्ट्र की सुरक्षा का अहम दायित्व आप पर है। उन्होंने बीएसएफ के परिजनों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपका सहयोग प्रंशसनीय है।
उक्त अवसर पर बीएसएफ के जवानों द्वारा बैंड डिस्प्ले एवं योगा का भी प्रदर्शन किया गया।
राज्यपाल महोदय ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा लगाये गये शस्त्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर मनीष जयसवाल, पुलिस उप-महानिरीक्षक हजारीबाग जोन,h उपायुक्त नैंसी सहाय एवं पुलिस अधीक्षक मनोज रतन चोथे समेत बीएसएफ मेरू कैम्प के अधिकारीगण व जवान उपस्थित थे।

Share this: