होम

वीडियो

वेब स्टोरी

लायंस क्लब रांची दीवास का हुआ भव्य शुभारंभ,  रजनी नरूला बनीं अध्यक्ष

IMG 20220714 035146

Share this:

लायंस क्लब इंटरनेशनल के नए सत्र में नए क्लब लायंस क्लब रांची दिवास का शुभारंभ बुधवार को राजधानी रांची के एक निजी होटल में बड़े धूमधाम से हुआ l इस क्लब में मुख्य अतिथि के रूप में जिलापाल विवेक चौधरी और विशिष्ट अतिथि के रूप में रश्मि बागला मौजूद रहीं। अन्य अतिथियों में कमल जैन, सीमा वाजपेई और कार्यक्रम का संचालन में लायन दीपक उड़ानी मौजूद रहे l इस क्लब में सचिव के रूप में श्रीमती सुषमा सिंह और कोषाध्यक्ष के रूप में श्रीमती निशा सलूजा, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर के रूप में पायल जैन मनोनीत की गईं l इस आयोजन में मुख्य रूप से पूरे वर्षभर में किए जाने वाले सामाजिक कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। 

गरीब बच्ची की पढ़ाई का खर्च रजनी नरूला उठाएंगी

कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजनी नरूला ने घोषणा की कि वह एक गरीब बच्ची की पढ़ाई का जीवन भर खर्च उठाएंगी। रजनी ने कहां की गरीबों की सेवा ही सच्चे मायने में ईश्वर की पूजा है। उन्होंने कहा कि जिस बच्ची की वह मदद करने जा रही हैं। वह पढ़ाई लिखाई में अच्छी है। लेकिन उसकी आर्थिक स्थिति बेहद खराब है। ऐसे में मैंने उसकी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का फैसला किया है। उन्होंने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहां कि क्लब कहां रे सदस्य अनूठा है। सभी सदस्य व्यवहार कुशल होने के साथ-साथ एक – दूसरे की मदद करने वाले हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रवीण लोहिया ने कहा कि जिस बच्ची की रजनी नरूला पढ़ाई का खर्च उठा रही हैं, वह अपनी ओर से उस बच्ची को सालों घर कपड़े मुहैया कराएंगे।

राजेश केसरा और पंकज मिथा का योगदान सराहनीय

इस आयोजन में कई सदस्यों ने समाज सेवा की शपथ ली और कहा कि आने वाले दिनों में लायंस क्लब इंटरनेशनल के पटल पर महिलाओं द्वारा समर्पित इस क्लब का आगाज शानदार होगा l इस क्लब के निर्माण में राजेश कसेरा जी और पंकज मिथा जी का योगदान सराहनीय रहा। इस आयोजन में आसपास के कई क्लबों के अध्यक्ष जिनमें लायंस क्लब रांची ग्रेटर, लायंस क्लब रांची कैपिटल, लायंस क्लब कतरासगढ़ आदि के सदस्य मौजूद रहे l

Share this:




Related Updates


Latest Updates