Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Great Inisiation : झारखंड में अब नौका एंबुलेंस, बिहार को भी फायदा

Great Inisiation : झारखंड में अब नौका एंबुलेंस, बिहार को भी फायदा

Share this:

Jharkhand News : स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष फोकस करने की कड़ी में झारखंड सरकार ने एक नई पहल की है। यह पहल नौका एंबुलेंस के रूप में है। जो झारखंड के साहिबगंज में बहने वाली गंगा में अपनी सेवा देगी। माना जा रहा है कि सरकार की इस पहल का लाभ साहिबगंज में गंगा किनारे बसे दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को तो मिलेगा ही, बिहार के हिस्से के दियारा क्षेत्र में रहनेवाले लोग भी इससे लाभांवित होगी। यह सेवा सोमवार से बहाल होगी।

बरसात में वरदान साबित होगी यह योजना

खासकर बरसात के दिनों में जब गंगा उफान पर होती है। दियारा क्षेत्र के लोगों के लिए आवागमन तक मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर कोई बीमार पड़ जाता है तो उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ जाता है। अब आवश्यक उपकरणों से लैस नौका एंबुलेंस की योजना के धरातल पर उतर आने से मरीजों को नदी के रास्ते अस्पताल तक पहुंचाना सुलभ हो जाएगा। नौका एंबुलेंस की मदद से मरीजों को आपात स्थिति में बिहार के पूर्णिया और बंगाल के मालदा ले जाया जाएगा। इस एंबुलेंस में एक साथ छह लोगों को ले जाया जा सकता है।

हाल ही में एयर एंबुलेंस की सेवा बहाल कर चुकी है सरकार

स्वास्थ्य के सेक्टर विशेष फोकस करते हुए झारखंड सरकार ने हाल ही में रांची से एयर एंबुलेंस सेवा की भी शुरुआत की है, जिसकी मदद से गंभीर मरीजों को आपात स्थिति में देश के विभिन्न महानगरों के बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जा रहा है। इससे पूर्व रांची में टाटा कैंसर अस्पताल की शुरुआत भी स्वास्थ्य की दिशा में बड़ी पहल मानी जा रही है। इससे गंभीर मरीजों को अब कोलकाता, मुंबई, चेन्नई आदि शहरों का चक्कर नहीं लगाना होगा। इससे श्रम, समस और अर्थ तीनों की बचत होगी।

Share this: