Dhanbad news: सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के विभाग केन्द्रीय संचार ब्यूरो, धनबाद के तत्वावधान में मंगलवार को जिले के गुजराती हिन्दी उच्च/ मध्य विद्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर विशेष परिचर्चा सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन जिला परिषद अध्यक्षा शारदा सिंह, झरिया प्रखंड की शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लक्ष्मी वर्मा, विद्यालय समन्वय समिति के सदस्य गण रमेश भाई संघवी, विपुल ठक्कर, गुजराती हिन्दी उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राहुल चौबे, गुजराती मध्य विद्यालय के प्रभारी विवेक सिंह एवं अन्य गण्यमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सभी अतिथियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर हार व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। अतिथियों का स्वागत केन्द्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ओंकार नाथ पाण्डेय ने अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो देकर किया।
सरदार पटेल के योगदान को याद करने का अनूठा प्रयास
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्षा, धनबाद शारदा सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस पर यह जागरूकता कार्यक्रम सरदार पटेल के योगदान को याद करने का अनूठा प्रयास है। भारत के लौह पुरुष कहे जानेवाले सरदार पटेल ने भारत को एकीकृत करने में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया। आप सभी छात्र छात्राओं से निवेदन है कि उनके आदर्शों पर चल कर देश के निर्माण में अपना योगदान दें। शिक्षा प्रसार पदाधिकारी लक्ष्मी वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजाद भारत को सशक्त बनाने में सरदार वल्लभभाई पटेल का हाथ है। हमें उनके कार्यों से हमेशा सीख लेनी चाहिए। केन्द्रीय संचार ब्यूरो द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम बच्चों में देश के प्रति एक नया जोश और उत्साह पैदा करेगा। रमेश भाई संघवी ने विद्यालय में इस तरह के आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि सीबीसी द्वारा छात्रों को सजग बनाने का यह बेहतरीन प्रयास है।
सशक्त बुनियाद दी थी लौह पुरुष ने
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उच्च विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि सरदार पटेल भारत के प्रथम गृह मंत्री थे, जिनके प्रयासों से राज घरानों के कुनबो में बटा भारत एकीकृत हो सका। भारत को भविष्य के लिए एक सशक्त बुनियाद दी थी लौह पुरुष सरदार पटेल ने। गुजराती मध्य विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विवेक सिंह ने कहा कि हमारा विद्यालय केन्द्रीय संचार ब्यूरो का धन्यवाद ज्ञापन करता है, जो यह आयोजन आपने हमारे परिसर में किया। इस तरह के और भी कार्यक्रम आप विद्यालय में भविष्य में चलायें, हमारे बच्चों का उत्साह और उनकी प्रतिभागिता आज देखने लायक थी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलायी गयी। इस कार्यक्रम के पूर्व सरदार वल्लभभाई पटेल को याद करते हुए एकता दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसमें 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन सहायक तकनीकी सहायक अधिकारी राज किशोर पासवान ने किया। इस पूरे आयोजन में विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षकों ; जैसे सत्यवान कुमार, मनोज कुमार झा, अभिषेक सिंह आदि की अहम भूमिका रही। एकता दिवस थीम पर कल आयोजित हुई निबंध, रंगोली और पेंटिंग प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। विभाग से जुड़े आरोही नाट्य मंच के कलाकारों ने पटेल पर देशभक्ति गीत प्रस्तुति, नृत्य और डायन प्रथा पर नाटक की प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया।