Hazaribagh news : बरही प्रखंड के बिजैया चौक स्थित आरोह कौशल प्रशिक्षण केंद्र में गुरुवार को पोस्टर बनाकर एवं केक काटकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में नीटकॉन सोशल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर दीपक कुमार, आरोह फाउंडेशन के स्टेट हेड संतोष आनंद एवं समाजसेवी सुरेश यादव उपस्थित थे।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर नीटकॉन सोशल फाउंडेशन की डिप्टी मैनेजर शिवालिका मिश्रा, आरोह फाउंडेशन की सीईओ डॉ. नीलम गुप्ता एवं सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर शिल्पा जैन ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को शुभकामनाएं प्रेषित किया।
मुख्य अतिथियों ने छात्रों को संबोधित करते हुए महिला दिवस से अवगत कराया एवं कहा कि महिलाओं के योगदान और उनके संघर्ष के प्रति लोगों को जागरुक करने की जरूरत है। घर को परिवार बनाने वाली महिला हर घर की नींव होती हैं। वर्तमान समय में हर व्यक्ति को नारी का सम्मान करना चाहिए। आज के समय में महिलाएं किसी से कम नहीं है।
आरोह फाउंडेशन के जिला समन्वयक अजय रंजन मेहता ने कहा कि महिलाएं आज हर एक क्षेत्र में अपनी काबिलियत पर अपना नाम कमा रही है। ऐसे में समाज एवं सामाजिक क्षेत्रों में महिलाओं की हिस्सेदारी को और बढ़ावा देने एवं उन्हें उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए इस तरह का कार्यक्रम करना बहुत जरूरी है। आरोह फाउंडेशन पूरे देश में सामाजिक कार्यों के साथ- साथ महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्थान को लेकर लगातार कार्य कर रही है।
महिला दिवस के उपलक्ष्य में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं द्वारा महिला सशक्तिकरण, महिलाओं के उत्थान एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संदेश को लेकर विभिन्न तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम के उपरांत प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधन द्वारा छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आरोह फाउंडेशन की प्रीति कुमारी, अंजू साह, सोनी कुमारी, प्रीति कुमारी, कलावती देवी, सूरज सिंह, कुणाल प्रसाद कुंवर, रोहित कुमार एवं अजय यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।