Home
National
International
Jharkhand/Bihar
Health
Career
Entertainment
Sports Samrat
Business
Special
Bright Side
Lifestyle
Literature
Spirituality

Hazaribagh: हजारीबाग में माओवादियों ने रेल लाइन निर्माण में लगे वाहन फूंके, 02 करोड़ का नुकसान

Hazaribagh: हजारीबाग में माओवादियों ने रेल लाइन निर्माण में लगे वाहन फूंके, 02 करोड़ का नुकसान

Share this:

Hazaribagh news, Jharkhand news  : जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर हेसा कुंदर गांव में गुरुवार तड़के लगभग तीन बजे माओवादियों ने वाहनों को जला दिया। इसमें चार हाईवा, एक रोड रोलर, दो डीजल टैंकर, एक ट्रैक्टर डोजर वाहन हैं। इस घटना से कम्पनी को लगभग दो करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। घटनास्थल पर माओवादियों ने पर्चा भी छोड़ा है। घटना की जिम्मेदारी माओवादी संगठन ने ली है।

जलाये गये सभी वाहन रेलवे की कम्पनी के हैं। कठौतिया टोरी चंदवा रेल लाइन निर्माण में इन वाहनों से काम लिया जा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लेवी के लेन-देन में घटना को अंजाम दिया गया है। बताया जाता है कि 30 से 40 की संख्या में उग्रवादियों ने दस्ताने सीमा पहाड़ी मंदिर के सामने वाले कैम्प में धावा बोला और वहां कार्यरत 15 से 20 की संख्या में काम कर रहे कर्मियों को कब्जे में ले लिया। सभी को रेलवे लाइन को पार करा कर दूसरी तरफ स्थित कैम्प में रखा गया और चारों तरफ से घेर लिया गया।

पांच से सात लोग कैम्प के अंदर आये और सोये कर्मियों को उठाया। फिर 15 लोगों के मोबाइल छीन लिये और कैम्प के एक रूम में सभी को बंद कर दिया। गाड़ी से डीजल निकाल कर वाहनों में आग लगा दी। इसके बाद चार राउंड फायरिंग करते हुए जंगल की ओर निकल गये। उग्रवादियों ने घटनास्थल पर एक पर्चा भी छोड़ा। पर्चा में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मारवाड़ी लिखा हुआ है। इसमें धमकी दी गयी है कि कोई भी सरकारी कार्य बिना आदेश का नहीं करें।

जानकारी मिलते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने वरीय अधिकारियों को भी अवगत कराया और फोन कर फायर ब्रिगेड को भी बुलाया। जब तक पुलिस एवं फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर पहुंची, तब तक वाहन पूरी तरह जल चुके थे। आसपास खड़े अन्य वाहनों को तुरंत दूसरी जगह ले जाया गया।

कर्मियों ने कहा कुछ उग्रवादी पुलिस की तरह वर्दी पहने हुए थे, जबकि कुछ लोग सादे कपड़े में मास्क लगाये हुए थे। सभी 40 कर्मियों से मोबाइल लूट लिये। साथ ही, भागुराम और मोछू मिस्त्री के साथ मारपीट भी की। शिवपुरी कठौतिया रेलवे लाइन निर्माण कार्य में लगी रॉयल इंफ्रा कंट्रोल लिमिटेड कोलकाता प्रोजेक्ट को-आॅर्डिनेटर ध्रुव कुमार सिंह ने कहा कि उग्रवादी घटना में कम्पनी के चार हाईवा, एक रोड रोलर, दो डीजल टैंकर एक ट्रैक्टर डोजर को जलाया गया है, जबकि एक दर्जन से अधिक वाहनों पर डीजल डाल कर आग लगाने का प्रयास किया गया। इन वाहनों में मामूली क्षति हुई है।

Share this: