National News Update, New Delhi, Bihar, Patna, Deputy CM Tejasvi, Hearing Land For Job Case Tomorrow : लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तेजस्वी यादव के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर रॉउज एवन्यू कोर्ट 13 जुलाई को सुनवाई करेगा। दिल्ली का रॉउज एवन्यू कोर्ट सीबीआई द्वारा दाखिल चार्जशीट पर सज्ञान ले सकता है। इस चार्जशीट में लालू यादव और राबड़ी देवी को तो आरोपी बनाया ही है।
सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को दर्ज किया था केस
इस मामले में सीबीआई ने पिछले साल 18 मई को केस दर्ज किया था। सीबीआई के मुताबिक, लोगों को पहले रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर सब्स्टीट्यूट के तौर पर भर्ती किया गया और जब उनके परिवार ने जमीन का सौदा किया तो उन्हें रेगुलर कर दिया गया। सीबीआई की दूसरी चार्जशीट में लालू परिवार के अलावा रेलवे से जुड़े पूर्व अफसरों और कंपनियों को आरोपी बनाया गया है। चार्जशीट में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया गया है। इनके अलावा पश्चिम मध्य रेलवे के पूर्व जीएम महीप कुमार, पूर्व सीपीओ मनोज पांडे और पीएल बनकर भी आरोप हैं।
इनको भी बनाया गया है आरोपी
साथ ही दिलचंद कुमार, ज्ञानचंद राय, हजारी राय, महेश सिंह, मोहम्मद धानिफ अंसारी, शत्रुधन राय, विश्वकर्मा राय, अशोक कुमार यादव, रामबृक्ष यादव और राजनाथ सिंह के अलावा एके इन्फोसिस्टम प्राइवेट लिमिटेड का नाम भी चार्जशीट में है.