Jharkhand Update News, Ranch, High Court : झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की अध्यक्षता वाले खंडपीठ में गुरुवार को मदर टेरेसा की संस्था मिशनरीज आफ चैरिटी के ‘निर्मल हृदय’ द्वारा बच्चों की बिक्री मामले में दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। खंडपीठ ने मौखिक कहा कि बच्चा बिक्री का मामला गम्भीर अपराध है। कोर्ट ने मामले में राज्य सरकार को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश देते हुए मामले की सुनवाई 18 मई निर्धारित की है।
उल्लेखनीय है कि अनुरंजन अशोक की ओर से दाखिल याचिका में पूरे मामले की सीबीआई से जांच की मांग की गयी है। याचिका में कहा गया है कि इन संस्थाओं को सेवा के लिए विदेश से राशि मिलती है। लेकिन, इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। इसकी जांच होनी चाहिए। याचिका में मीडिया रिपोर्ट का भी हवाला दिया गया है, जिसमें उनको अब तक मिले फंड की जानकारी दी गयी है।